Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Loksabha Elections 2024 Schedule: मप्र में चार चरणों में होंगे चुनाव,जाने पूरा कार्यक्रम

Loksabha Elections 2024 Schedule

Loksabha Elections 2024 Schedule: 19 अप्रैल को 6 सीटों पर 26 अप्रैल को 7 सीटों पर,7 मई को 8 सीटों पर और 13 मई को 8 सीटों पर होगा मतदान

भोपाल – Loksabha Elections 2024: 543 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव 7 चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होंगे। परिणाम 4 जून को आएंगे।

Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। मतगणना 4 जून को होगी। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का मतदान 7 मई को, चौथे चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। 13 मई, 20 मई को 5वां चरण, 25 मई को छठा चरण और 1 जून को आखिरी और 7वां चरण संपन्न होगा।

मप्र में लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) की शुरुआत 19 अप्रैल से

19 अप्रैल से होगी और सीधी , शहडोल , जबलपुर मंडला , बालाघाट , छिंदवाडा मे मतदान होगा। 26 अप्रैल को टीकमगढ़ ,दामोह ,खजुराहो ,सतना , रीवा, होशंगाबाद ,बैतूल मे मतदान होगा । 7 मई को गुना , मुरैना , भिंड , ग्वालियर , भोपाल ,सागर, विदिशा , राजगढ़ मे मतदान होगा । 13 मई को देवास , उज्जैन , मंदसौर ,रतलाम ,धार , इंदौर , खरगोन,और खंडवा में मतदान होगा

Loksabha Elections 2024: दो नए चुनाव आयुक्तों – ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू के कार्यभार संभालने के 24 घंटे के भीतर घोषणाएँ की गई।

चुनाव की तैयारियों का विवरण देते हुए सीईसी (CEC )ने कहा कि 47.1 करोड़ महिलाओं सहित 97 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पूरी कवायद में 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और 40% बेंचमार्क विकलांगता वाले विकलांग व्यक्ति घर से मतदान कर सकते हैं। कुछ विधानसभा चुनावों में घर से वोट देने के विकल्प का लाभ उठाया गया था, लेकिन यह पहली बार है कि यह आम चुनाव में पूरे देश में आयोजित किया जाएगा।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट