Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Loksabha Election 2024: मन्दसौर संसदीय क्षेत्र में टिकट की जनचर्चाए शुरू,करीब एक दर्जन दावेदारों के नाम उछले

loksabha 2024 mandsaur

Loksabha Election 2024: प्रिन्स परमानंद गुर्जर/मन्दसौर:- 2024 लोकसभा (Loksabha Election 2024) चुनाव की सरगर्मी में शुरू हो गई है मंदसौर-नीमच-जावरा संसदीय क्षेत्र में दावेदार सक्रिय हो गए हैं वहीं लंबे समय से भाजपा मे अपनी पेठ जमाए बैठे एक सामान्य कार्यकर्ता के नाते कठोर परिश्रम के बाद बड़ी उड़ान भरने वाले प्रमुख दावेदार माने जा रहे बंशीलाल गुर्जर को राज्यसभा भेजे जाने के बाद अब वर्तमान सांसद सुधीर गुप्ता के रिपीट करने की चर्चाओं के साथ ही नए नामों चर्चाएं शुरू हो गई है

मगर 2024 के लोकसभा (Loksabha Election 2024) चुनाव में मंदसौर संसदीय क्षेत्र में कुछ आश्चर्यचकित करने वाला चौकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है इसमें कोई संशय नहीं है वर्तमान में सांसद सुधीर गुप्ता अपनी मजबूत दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं वहीं इनके अलावा ससंदीय क्षेत्र में एक दर्जन दावेदारों के नामों की चर्चा है

Loksabha Election 2024 जिसमें सुधीर गुप्ता के अलावा देवीलाल धाकड़,नानालाल अटोलिया, अनिल कियावत, यशपाल सिंह सिसोदिया,ओम प्रकाश सकलेचा,पंडित मधुसूदन शास्त्री,अजय सिंह चौहान,तपन भौमिक,अंशुल बैरागी,मदनलाल राठौर, के नाम की संभावनाएं जताई जा रही है वहीं बाहरी उम्मीदवार को भी मैदान में उतरने की चर्चा चल रही है परंतु यह संभव नहीं माना जा रहा है क्योंकि मन्दसौर संसदीय क्षेत्र में कई नेता लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है ऐसे में बाहरी उम्मीदवार को संसदीय क्षेत्र में उतरना मुश्किल लग रहा है.

Loksabha Election 2024 ऐसे में विगत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट को लेकर हुए निर्णय तथा विधानसभा के उम्मीदवारों को लेकर हुए निर्णय के बाद कुछ भी कह पाना संभव बताया जा रहा है मोदी-शाह की जोड़ी से चौकाने वाला नाम सामने आ सकता है
तथा नाम दिल्ली मुख्यालय से ही आना है ,लोक सभा टिकट की दौड़ में सांसद सुधीर गुप्ता भी कमजोर नहीं है गुजरात विधानसभा चुनाव में बतौर प्रभारी के रूप में ऐतिहासिक परिणाम आने के बाद सुधीर गुप्ता का कद केंद्रीय लेवल पर बढ़ गया है परंतु जमीन हकीकत में कार्यकर्ताओं समर्थकों तथा जनता की नाराजगी उन्हें निराशा दे सकती है ,दूसरी तरफ जनसंघ के समय प्रधानमंत्री मोदी के साथ देवीलाल धाकड़ का काम करना उनके लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट साबित हुआ था विधानसभा चुनाव में टिकट मिलना। ऐसे में उनका 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलना लोकसभा की संभावनाएं जता रहा है तथा वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया लंबे समय से युवा राजनीति में सक्रिय है युवा मोर्चा में अध्यक्ष रहे हैं तथा प्रदेश कार्य समिति में है एवं वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष है ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने है तथा धाकड़ समुदाय से आने वाले अटोलिया भी लोकसभा के दावेदारों में गिने जा रहे हैं

तीसरे दावेदार अनिल कियावत भी लंबी समय से राजनीति में सक्रिय है 2023 विधानसभा चुनाव में उनका टिकट मिलने की संभावनाएं जताई जा रही थी परंतु भाजपा संगठन ने यशपाल सिंह सिसोदिया पर पुनः दाव लगाया था। कियावत उपमुख्यमंत्री देवड़ा के बेहद करीबी माने जाते है तथा लोकसभा में उनकी दावेदारी भी मजबूत मानी जा रही है

मन्दसौर के पूर्व विधायक तथा भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसोदिया भी वरिष्ठ नेताओं में से एक है विधायकी का लंबा अनुभव है तथा मंदसौर संसदीय क्षेत्र के हब मंदसौर विधानसभा से चिर परिचित हैं ऐसे में भाजपा उनके नाम पर भी मन बना सकती है ,मंदसौर संसदीय क्षेत्र में नीमच का भी अति महत्वपूर्ण योगदान है पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का नाम भी लोकसभा दावेदारों में जमकर चल रहा है बताया जा रहा है इस बार मंत्री ना बनाया जाना भी उन्हें लोकसभा में मौका मिल सकता है ,इनके साथ ही भगवा ब्रिगेड से हिन्दू वादी के नेता के तौर पर गौरक्षा हेतु अभियान चलाने वाले पंडित मधुसूदन शास्त्री, एवं संघ से तपन भौमिक के नाम की भी चर्चाए जारी है
लेकिन भाजपा का केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी के निर्णय को कुछ भी आकलन लगा पाना सम्भव नही है क्या निर्णय लेते है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट