Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ladli Behna: मोहनखेड़ा में लाडली बहना सेना सम्मेलन के साथ सीएम का रोड शो भी

ladli behna मोहनखेड़ा में लाडली बहना सेना सम्मेलन के साथ सीएम का रोड शो भी

जिले की आदिवासी सीटों पर सरकार का फ़ोकस 

Ladli Behna: आशीष यादव धार – विधानसभा चुनाव के साथ ही भाजपा काग्रेस दोनों पार्टियों मैदान पकड़ लिया है वही भाजपा अपनी रीतीं नीति व प्रदेशभर में किए गए विकासों को गिना रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में किए गए कामो को जनता के बीच लाकर बता रही है व भाजपा सरकार में रहते हुए प्रशानिक अमले के साथ मैदान पकड़ा है मुख्यमंत्री सिंह चौहान सोमवार 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ से अधिक बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना (Ladli Behna) योजना की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे तथा प्रदेश के सभी जिलों में मौजूद लाड़ली बहनों को वर्चुअली संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम उपरांत मुख्यमंत्री 10 जुलाई को धार जिले के मोहनखेड़ा तीर्थ परिसर में लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में हिस्सा लेंगे तथा विशाल सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 

मुख्यमंत्री चौहान करेगे रोड़ शो :
Ladli Behna: भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सांय 4 बजे मोहनखेड़ा से घाटाबिल्लोद तक रोड़ शो में भाग लेंगे। सभा स्थल से राजगढ़ के कुक्षी चौराहे, मंडी रोड़, राजगढ़ बस स्टैंड होते हुए शनि मंदिर सरदारपुर के बदनावर तिराहे पर भव्य स्वागत होगा।  ग्राम खरेली में क्षेत्रीय किसान नर्मदा माही लिंक परियोजना की बड़ी सौगात देने पर भाजपा कार्यकर्ता और किसान जन मुख्यमंत्री चौहान का साफ़ बांधकर स्वागत करेंगे वहा से मंगोद मारोल से धार बायपास ब्रिज के नीचे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत होगा तथा उटावद और गुणवाद से घाटाबिल्लोद में रोड़ शो का समापन होगा। 

2 घंटे ज्यादा समय रखेगे चौहान:
Ladli Behna: मध्यप्रदेश भाजपा सरकार ने पिछले जून महीने में लाडली बहना योजना लाई थी, जिसमें महिलाओं को एक हजार रुपए उनके खाते में सरकार द्वारा जमा करवाए गए थे, इस योजना की शुरुआत 10 जून को की गई थी। अब एक माह पूरा होने के बाद दूसरी किश्त अब 10 जुलाई को दी जाना हैं। इंदौर मुख्य कार्यक्रम के माध्यम से फिर सरकार इस योजना को लेकर जनता तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। हालांकि सीएम सरदारपुर धार आने के पहले इंदौर भी में 1 लाख से अधिक महिलाओं को सम्बोधित करेगे जहां पर कार्यक्रम पहले से तय है बता देकी सोमवार को मुख्यमंत्री 2 घण्टे से ज्यादा सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे। इसको लेकर अधिकारियों ने सरदारपुर तहसील के मोहनखेड़ा क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ,एडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी,एसडीएम राहुल चौहान, एसडीओपी आशुतोष पटेल सहित अन्य अधिकारी व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहें।

जिले की 5 सीटों पर भाजपा फोकस:
Ladli Behna: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही  भाजपा जमीनी स्तर पकड़ रही है बैठकों के साथ-साथ धार जिले की  हारी हुई सीटों पर ज्यादा मंथन कर रही है वही
बैठके भी हो रही है जिले के अलग-अलग विधानसभा के दौरे भी मुख्यमंत्री खुद स्वयं कर रहे हैं वही भाजपा को इन हारी हुई सीटो को जीतना है इस लिए खुद मुख्यमंत्री के साथ बड़े भाजपा नेता जिले की अलग अलग विधानसभा के दौरे कर रहे वही पिछले कुछ महीनों से मुख्यमंत्री धार 5 बार जिले के दौरे कर चुके है वही भाजपा को कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों को जीतना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट