बागेश्वर धाम सरकार: जानें 24 अप्रैल से कहा होगी ,पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

बागेश्वर धाम सरकार: जानें 24 अप्रैल से कहा होगी ,पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

जानें 24 अप्रैल से कहा होगी ,पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा

सागर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सागर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सोमवार,24 अप्रैल से होने जा रहा है। इस कथा का पंडाल के करीब 40 एकड़ की जगह में तैयार किया जाएगा।

बागेश्वर धाम सरकार सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सागर के मकरोनिया के बहेरिया क्षेत्र में होगी

बागेश्वर धाम सरकार : कथा का आयोजन सात दिनों तक यानि 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक होगा। श्रद्धालुओं की यहां अर्जी लगाई जाएगी। ये सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सागर के मकरोनिया के बहेरिया क्षेत्र में होगी। स्कूली वाहनों के लिए- कथा के दौरान भीड़ और जाम से बचाने के लिए स्कूली वाहनों को वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। सुबह 7 से 11.30 बजे तक ये वाहन सिविल लाइन से मकरोनिया चैराहा होकर बहेरिया चैराहा और यहां से पटकुई होकर परेड मंदिर आवागमन कर सकेंगे।

बस नरसिंहपुर रोड-बम्होरी तिराहा से हाइवे होकर चलेंगी

बसों के लिए- यात्री बसों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए हैं। बस स्टैंड से छतरपुर, टीकमगढ़, रहली क्षेत्र की बस सिविल लाइन, मकरोनिया चैराहा से नरसिंहपुर रोड-बम्होरी तिराहा से हाइवे होकर चलेंगी। वहीं दमोह- जबलपुर क्षेत्र के बीच संचालित बस मकरोनिया चैराहा से पुलिस बटालियन पेट्रोल पम्प होकर पीटीएस 10वीं बटालियन परिसर, गुडा, बम्होरी डूंडर होकर सानौधा से दमोह-जबलपुर आ-जा सकेंगी।