Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kiss in Metro मेट्रो में Kiss करने वाले कपल के सपोर्ट में उतरे लोग कहा- दिल्ली ही नहीं मुंबई में भी खुलेआम करते है Kiss

Kiss in Metro People came out in support of the couple kissing in Metro

Kiss in Metro कई दिनों से दिल्ली के मेट्रो सुर्खियों में है और वो इसलिए क्युकी कभी ट्रैन में कोई बिकनी पहनी लड़की घूम रही है तो कई पर मेट्रो में कपल kiss करते हुए नजर आरहे है। एक बार फिर एक कपल के Kiss वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इनके खुलेआम प्यार के इजहार (Couple Kiss Video) का विरोध तो हुआ कि ये सब पब्लिक प्लेस में ही क्यों हो रहा है? तो वहीं कुछ लोग सपोर्ट में भी बहुत लोग उतरे हैं.

बिना पूछे उनके प्राइवेट मूमेंट को रिकॉर्ड करना गलत है

इनके सपोर्ट में उतरे लोगों का कहना है कि किसी से बिना पूछे उनके प्राइवेट मूमेंट को रिकॉर्ड करना गलत है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये सब भारत में नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए. ये कपल आपस में किस कर रहा है और इससे किसी को कोई नुकसान तो नहीं पहुंच रहा। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘हाल में ही ट्विटर पर दिल्ली मेट्रो में किस करने वाले कपल का वीडियो शेयर किया गया है. इसे सांस्कृतिक नरसंहार की घटना बताया जा रहा है. जब मैं पहली बार यूरोप गया था, तब मुझे खुलेआम प्यार का इजहार करने वाले लोगों को देखकर खुशी हुई, इसका गवाह बनना मेरी पसंदीदा चीज बन गई।

हम एक ग्लोबल एनवायरनमेंट में रहते हैं

एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दिल्ली मेट्रो में लोग रोजाना किस करेंगे, ताकि जो देखने लायक नहीं है, वो फैशन से बाहर हो जाए. अपने काम से काम रखें.’ तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘केवल दिल्ली मेट्रो ही क्यों? इसे अब भारत की सभी मेट्रो (सीटीज) में अच्छी तरह से स्वीकार किया जाना चाहिए. ये 2023 है, हम एक ग्लोबल एनवायरनमेंट में रहते हैं. हमें दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह किस और एक-दूजे को बाहों में भरने से जुड़ी पुरानी मानसिकता को दूर करने की जरूरत है। चौथे यूजर का कहना है, ‘जब लोग ट्रेन में किस करते हैं तो दिल्ली मेट्रो के यात्री गुस्सा क्यों हो जाते हैं? मुंबई आकर देखो. आप कपल्स को हर जगह किस करते हुए देख सकते हैं और दूसरे ज्यादातर लोग अपने काम से काम रखते हैं.’ इन्हें कई और लोगों ने भी सपोर्ट किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट