Mradhubhashi
Search
Close this search box.

India Vs Australia Indore Test: इंदौर की पिच पर भड़के कई दिग्गज, जडेजा की बॉल ऐसी घूमी की विकेटकीपर भी दंग

India-Australia के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavskar Trophy) के तहत खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक बार फिर पिच का जिन्न बाहर निकल आया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया इस पिच पर 33.2 ओवर में महज 109 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे भारतीय बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सके। दूसरी ओर पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाज भी आउट हो गए। चारों बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने आउट किया। दरअसल, जडेजा की गेंद टप्पा पड़ते ही इस तरह घूम रही है कि पिच को देख हर कोई दंग है।

टप्पा पड़ते ही अचानक घूम गई जडेजा की बॉल

एक ऐसा ही नजारा 21वें ओवर में देखने को मिला। दूसरी गेंद पर ख्वाजा से चौका खा चुके जडेजा ने जैसे ही तीसरी गेंद फेंकी। इस बॉल ने टप्पा खाया और धूल उड़ाते हुए इस तरह टर्न लिया कि विकेटकीपर केएस भरत भी गच्चा खा गए। वे बॉल को जज नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलिया को मुफ्त में 4 रन मिल गए। इस तरह जडेजा का ये ओवर थोड़ा महंगा साबित हुआ। उन्होंने इस ओवर में 10 रन दिए। इंदौर की पिच से नाथन लायन और मैथ्यू कुहनेमैन को भी काफी मदद मिली। लायन ने जिस तरह से पुजारा को आउट किया, उस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है।

चारों विकेट जडेजा के नाम

पहले दिन का खेल खत्म होने तक रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। जडेजा ने ट्रैविस हेड को 9, उस्मान ख्वाजा को 60, मार्नस लाबुशेन को 31 और कप्तान स्टीव स्मिथ को 26 रन पर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम ने 47 रनों की लीड ले ली है। दूसरे दिन पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरन ग्रीन मैदान पर उतरेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट