Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IMD Update: गुजरात में आफत बनी बारिश, 5 दिनों तक 18 राज्यों में होगी बारिश

IMD Update

IMD Update: Heavy Rain in Gujarat, it will rain in 18 states for 5 days

IMD Update: मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में बारिश आफत बन गई है। अगले 5 दिनों तक 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल गुजरात के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। नदियां उफान पर हैं। जूनागढ़ और जामनगर में सबसे बुरी स्थिति है। सड़कें नदियां बन चुकी हैं। नवसारी में पिछले 24 घंटों में 4 से 9 इंच बारिश हुई है।

भारी बारिश से गुजरात में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एनडीआरएफ की टीम को मुस्तैद किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज यानी 1 जुलाई को भी भारी बारिश की संभावना जताई है। सुबह से दक्षिणी गुजरात में बारिश भी हो रही है। अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे पर जलभराव हो गया है।

Delhi-NCR में भी सुबह-सुबह हुई बारिश
आज सुबह Delhi-NCR में बारिश हुई है। दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया है। यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने के आसार हैं। IMD के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में दो दिनों तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में 3 जुलाई और 4 जुलाई, पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी।

मध्य प्रदेश समेत मध्य भारत में दो दिन होगी बारिश
IMD ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले दो दिनों तक मध्य भारत में भारी बारिश होगी। मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है। वहीं, अगले 5 दिनों तक पश्चिमी भारत में कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अगले 5 दिनों तक उप हिमालयी पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने वाली है। 3 और 4 जुलाई को ओडिशा में भी भारी बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट