Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ICC ODI Ranking: ICC रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का बढ़ा कद, शुभमन गिल नंबर एक के करीब, जानें बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग

ICC ODI Ranking:

ICC Ranking: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक एशिया कप के बीच आईसीसी ने वनडे पुरुष रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की रैंकिंग काफी सुधरी है। सबसे ऊपर शुभमन गिल पहुंचे हैं। यह नंबर एक स्थान के करीब पहुंच गए हैं। पहले पायदान पर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। दूसरे नंबर पर शुभमन गिल आ गए हैं। वहीं, टॉप-10 टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव की भी एंट्री हो गई है।

ICC ODI Ranking: गिल की रैंकिंग (Ranking) बेहतर होने की वजह बीते मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ 121 रन की ओपनिंग साझेदारी है। गिल ने 58 रन बनाए थे। वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को भी दो-दो रैंक का लाभ हुआ है। अब रोहित आठवें और कोहली नौवें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ रोहित का अर्धशतक और पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की 122 रनों की पारी ने रैंकिंग सुधारी है

बाबर 100 से अधिक रेटिंग से गिल से आगे
ICC ODI Ranking: बता दें आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले आईसीसी की टॉप-10 रैंकिंग में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी हैं। टीम के कप्तान बाबर आजम पहले पायदान पर हैं। बाबर गिल से 100 से अधिक रेटिंग से आगे हैं। इमाम-उल-हक पांचवें और फखर जमान 10वें स्थान पर हैं। टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप के दो मैचों में नौ विकेट लेकर 7वें स्थान पर आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी की रैंकिंग में सुधरी है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट