Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IAS टीना डाबी फिर अपने पति से ‘दूर’ !

राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे समेत 13 आईएएस ट्रैनिंग पर जाएंगे। 19 दिसंबर से 13 जनवरी 2023 तक ट्रैनिंग होगी। लाल बहादूर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रैनिंग होगी। राज्य के कार्मिक विभाग ने हरी झंड़ी दे दी है।

बता दें, जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने दूसरी शादी की है। प्रदीप गवांडे टीना डाबी से उम्र में करीब 13 साल बड़े है। टीना डाबी का यह दूसरा विवाह है। पहले पति अतहर से तलाक हो गया था। टीना डाबी के पहले पति ने भी शादी कर ली है। टीना डाबी सामाजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहती है। राज्य सरकार ने टीना डाबी को जैसलमेर का कलेक्टर बनाया है। बता दें टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी है।

2015 में UPSC की टॉपर थी टीना डाबी

उल्लेखनीय है कि 2015 में टीना डाबी ने UPSC की सिविल परीक्षा में टॉप रैंक हासिल की थी। तब जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर की सेकेंड रैंक आई थी। मसूरी में ट्रेनिंग खत्म होने पर 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी. दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद जयपुर पारिवारिक न्यायालय में अर्जी लगा कर दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली। टीना डाबी के पति लाइम लाइट से दूर रहते हैं। फिलहाल दोनों पति-पत्नी की पोस्टिंग जयपुर से बाहर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट