Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Fire: शार्ट सर्किट से लगी मकान में आग, तीन गाडियां जलकर खाक, पांच झुलसे

Fire: शार्ट सर्किट से लगी मकान में आग, तीन गाडियां जलकर खाक, पांच झुलसे

Fire: बच्चो को 20 फीट ऊपर से सीढ़ी से बाहर निकाला

Fire: आशीष यादव/धार- सेक्टर एक थाना अंतर्गत जयनगर कॉलोनी में गुरुवार तड़के तीन बजे के दरम्यान शार्ट सर्किट (Short Circuit) से एक मकान में आग लग गई। जिसमें एक मासूम सहित पांच लोग झूलस गए। वही तीन गाडियां और पांच रूम भी पूरी तरह जल गए। घटना की जानकारी पास ही में रहने वाली पायल ने दी। युवती ने धुंआ उठता देख आसपास के लोगो को उठाया। आग को काबू में लाने का प्रयास किया जाता उससे पहले मकान के पहले मंजिल में आग विकराल रूप ले चुकी थी। दूसरे मंजिल से बच्चो और महिलाओ को सीढ़ी से नीचे उतारा गया। पहली मंजिल की खिड़की तोड़कर लोगो को बाहर निकाला गया।

Fire: जानकारी के अनुसार, जयनगर कॉलोनी में मकान नंबर 378 में सुबह करीब तीन बजे के आसपास मीटर में शार्ट सर्किट होने से चिंगारी गाड़ी पर पड़ गई। चिंगारी पढ़ने से गाड़ी में आग लग गई। धीरे धीरे नीचे रखी तीन गाड़ियों में आग ने विकराल रूप ले लिया। धुंआ उठा तो आसपास के लोगो ने बच्चो और महिलाओ को रूम से बाहर निकाला। आग के विकराल रूप को देखते हुए पहली मंजिला की खिड़की को तोड़कर बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Fire: दूसरी मंजिल में पूरा परिवार फंस गया मकान के दूसरी मंजिल पर मकान मालिक त्रिभुवन पासवान का परिवार रहता था। पहली मंजिला में आग विकराल रूप ले चुकी थी। 20 फीट ऊपर दूसरी मंजिल से बच्चे और महिलाओ को सीढ़ी के माध्यम से सुरक्षित उतारा गया। आसपास के लोगो ने बताया कि पहली मंजिला में आठ बच्चे सहित 16 लोग रहते थे। सभी नींद में सोए थे। आग को देखते हुए आसपास के लोगो ने जान पर खेलकर सभी को बाहर निकाला। पहली मंजिला में चार कमरे थे। जिसमें से दो पूरी तरह जल गए। इसमें से एक परिवार के कपड़े और कीमती दस्तावेज भी जल गए।

आसपास के लोगो ने ताबड़तोड़ बुझाई आग
Fire: आग की जानकारी लगते ही विवेक शर्मा, अंकित विश्वकर्मा, गोविंद गहलोत, सत्येंद्र यादव सहित कई युवा जान पर खेलकर लोगो को बचाते हुए आग बुझाने में जुट गए। लोग रेती और पानी से आग बुझाने मैं लगे रहे। करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग गैस टंकी के पास नही पहुंची। वरना बड़ा हादसे से इंकार नही किया जा सकता था। परिवार ने आरोप लगाया कि फायर बिग्रेड एक घंटे लेट आई।

एक मासूम सहित पांच घायल
घटना में एक मासूम सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। एम्बुलेंस समय पर नही पहुंची तो लोगो ने अपने वाहन से उन्हें इंदौर के एम वाय हॉस्पिटल रैफर किया गया। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद अरविंदो हॉस्पिटल रैफर किया गया। घायल में धर्मेंद्र कुमार उम्र 35 वर्ष, बेलबती पति उमेश उम्र 32 वर्ष, अंकुश पिता उमेश उम्र 10 साल, सपना व कृपाल को शामिल है। इसमें धर्मेंद्र के हाथ, अंकुश के कान जल गए। कृपाल और सपना को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आंखो देखी
चारो तरफ धुंआ छाया हुआ था
पहली मंजिला में चार कमरों में 16 से अधिक लोग रहते थे। जिसमें बच्चे भी शामिल है। सभी शांति से सो रहे थे। तभी मुझे आग लग गई की आवाज सुनाई दी। में उठा तो गेट खोलने जैसी कंडीशन नही थी। बाहर आग थी और अंदर मेरे बीवी और बच्चे थे। गेट खोलता तो आग अंदर आ जाती। जैसे तैसे खिड़की तोड़कर हमसब बाहर निकले। इसके बाद सभी लोगो को बाहर निकाला।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट