Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Honda ने पेश की नई इलेक्ट्रिक वैन N-Van e | धांसू फीचर्स के साथ , इससे घर के पंखे और बल्‍ब भी चलेंगे

Honda ने पेश की नई इलेक्ट्रिक वैन N-Van e

Honda electric N Van e : होंडा ने ग्लोबल मार्केट में नई धांसू वैन N Van e लांच करने की तैयारी की है। यह वैन इलेक्ट्रिक होगी। एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 210 किलोमीटर चलेगी। खास बात है कि जरूरत पड़ने पर इस बिग साइज वैन से घर में बिजली आपूर्तिक कर पंखे, बल्‍ब आदि भी चलाए जा सकेंगे।

Honda N-Van e में सीट को फोल्‍ड कर सामान रखने के लिए स्पेस बढ़ा सकते हें। कार की तीन वेरिएंट L4, FUN और L2 होंगे। electrek की रिपोर्ट में बताया गया है कि होंडा ने 2022 में इसकी लांच को लेकर ऐलान किया था। वैन हल्के कॉमर्शियल कंपनी ईवी वाहन की श्रेणी में होगी। N-Van e में जरूरत के मुताबिक मॉडिफाई कराया जा सकता है। वैन में 1500 W की क्षमता का बैटरी पैक है। इसमें ECON मोड है, जो बिजली की खपत को कम करने में मदद करता है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 28 अक्‍टूबर को जापान में होने वाले मोबिलिटी शो में वैन का प्रोटोटाइप दिखाया जाएगा

5 डोर वैन में फ्रंट व्हील ड्राइव की सुविधा
Honda electric N Van e : कयास है कि N-Van e इंडियन करेंसी के मुताबिक शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपए एक्स शोरूम में होगा। वैन 3,395 mm लंबी होगी है। चौड़ाई 1475 mm और हाइट 1950 mm है। यह 5 डोर वैन है, जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव मिलता है।

छह कलर ऑप्शन मे उपलब्ध होगी
Honda electric N Van e : वैन में 2520 mm का व्हीलबेस मिलने की उम्मीद है। वैन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें छह कलर ऑफर किए जा सकते हैं। इसमें 350 kg लोड क्षमता होगी। वैन में ग्राउंड से स्टोरेज फ्लोरबोर्ड तक 525 mm का स्पेस है। बड़े टायर इसका लुक्स एन्हांस करते हैं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट