Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जीप के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाना पड़ा भारी ट्रैफिक पुलिस ने किया जुर्माना

जीप के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाना पड़ा भारी ट्रैफिक पुलिस ने किया जुर्माना

ग्वालियर में जीप के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाना एक युवक महंगा पड़ गया है। गस्त पर निकले डीएसपी ट्रेफिक ने भारी भरकम जुर्माना लगाकर जीप सवार लड़कों को ना सिर्फ कड़ा सबक सिखाया है बल्कि मौके पर ही जमकर फटकार भी लगाई है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल शुक्रवार को ट्रेफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया गस्त पर निकले थे। वे इस दौरान अपने सरकारी वाहन में सवार होकर कैंसर पहाड़ी रोड से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक पंजाब आरटीओ से पास जीप में चार लड़के सवार हैं, उनमें से एक लड़का जीप की बोनट पर बैठकर खुद का वीडियो बना रहा है। कैंसर पहाड़ी के इस हिस्से में घाटी पर घुमावदार रोड है। ऐसे में जीप सवार लड़के के साथ हादसा होने की ज्यादा संभावना थी।

ट्रेफिक डीएसपी ने जीप के पीछे अपना वाहन लगा दिया और कुछ ही दूरी पर जीप को ओवरटेक करके रूकवाया। पूछताछ में जीप चालक ने अपना नाम रविंदर सिंह निवासी सिरोल इलाका बताया। इसके बाद डीएसपी ट्रेफिक ने चारों लड़कों से यह पूछते हुए जमकर फटकार लगाई ये जंगल है क्या ? इसके जीप सहित चारों लड़कों को ट्रेफिक थाने ले जाया गया, जहां 3500 रूपए का जुर्माना कर उन्हें नहीं नसीहत देकर घर भेजा गया।

वहीं ट्रेफिक डीएसपी ने ऐसे वाहन चालकों के माता – पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को समझाइश दें कि खुद भी दुर्घटना से बचें और दूसरों को भी बचाएं। डीएसपी ट्रेफिक की इस कार्रवाई के किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं, इसके बाद लोग डीएसपी ट्रेफिक की सजगता और उनकी कार्रवाई की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट