Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ujjain के नागरिकों के लिए खुशखबरी, महाकाल मंदिर में बनेगा अलग द्वार

Ujjain के नागरिकों के लिए खुशखबरी, महाकाल मंदिर में बनेगा अलग द्वार

Ujjain। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में अब शहरवासी आसानी से दर्शन कर सकेंगे। शहर के नागरिक आधारकार्ड दिखाकर अलग द्वार से महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

Ujjain: इस व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने स्वीकृति दे दी है। यह व्यवस्था मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही शुरू होगी। समिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय इसके साथ हुए हैं।

Ujjain: दर्शन व्यवस्था किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा था

बतादें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह, मंदिर प्रशासक संदीप सोनी एवं प्रबंध समिति के सदस्यों महंत विनीत गिरी महाराज, राजेंद्र शर्मा गुरु की उपस्थिति में हुई।

बैठक में महापौर मुकेश टटवाल और मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य व पुजारी राम शर्मा ने उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए पृथक से दर्शन व्यवस्था किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा था। जिसमें शहर के लोगों को दर्शन के लिए परिचय पत्र के आधार पर मंदिर में अलग द्वार के माध्यम से प्रवेश दिया जाए। जिसमे मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रस्ताव का स्वागत करते हुए निर्णय को स्वीकृति प्रदान की है।

Ujjain: जल्द ही ये सुविधा शहरवासियो को मिलने लगेगी

Ujjain: मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि उज्जैन में रहने वाले बाबा महाकाल के भक्तों के दर्शन सहज रूप से हो जाए इसके लिए एक द्वार तय किया जाएगा। इसके बाद शहर के निवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर उस द्वार से महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे।

जल्द ही ये सुविधा शहरवासियो को मिलने लगेगी। साथ ही नगर निगम के पार्षदों को भी प्रोटोकॉल की सुविधा मिलेगी, जिसका समिति के सदस्यों द्वारा अपना समर्थन दिया गया। उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए दर्शन की सुविधा मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात मिलेगी, जिससे वह किसी भी समय बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता पूर्वक कर सकते है।

शहर निवासी लोगों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता रहेगी आधार कार्ड को दिखाकर उज्जैन के नागरिक बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट