गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का जेल से एक ओर इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में जब लॉरेंस से पूछा गया कि क्या वह सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता से माफी मांगेगा? तो इस सवाल पर लॉरेंस ने कहा कि हमारा मूसेवाला के परिवार से हमारा कोई द्वेष नहीं है, केवल उसके शरीर से द्वेष था. जब बिश्नोई से इंटरव्यू में पूछा गया कि तुमने एक मां-बाप का इकलौता होनहार लड़का मार दिया तुम्हें क्या इस पर तुम्हें पछतावा होता है? इस पर बिश्नोई ने कहा कि उसने ( सिद्धू मूसेवाला ) हमारे भाई को मरावाया था, एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही. वह खुद गैंगवार में घुस रहा था.
गौरतलब है कि पिछले साल की 29 मई को जानेमाने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा में बैठे उसके साथी गैंगस्टर गोल्डी बरार पर मूसेवाला की हत्या के आरोप लगे थे. पहली बार जब जेल से लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सामने आया था तो लॉरेंस ने खुलासा किया था कि सिद्धू मूसेवाला को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने मरवाया था. वहीं गैंग को चला रहा है.

क्या था सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कारण ?
लॉरेंस ने मूसेवाला की हत्या की वजह बताते हुए वायरल इंटरव्यू में कहा था कि उसने हमारे भाई विक्की को मरवाया था, जिसकी वजह से उसकी हत्या की गई थी. लॉरेंस ने कहा कि वह(मूसेवाला) अपनी सिंगिंग करने की बजाय हमारी आपस की लड़ाई में घुस रहा था, गैंगवार में घुस रहा था. वह नेतागिरी में सिंडिकेट बना रहा था और मेरे खिलाफ एक गैंग भी तैयार कर रहा था. उसने (मूसेवाला) ने हमारे भाई विक्की को मरवाया जिसका हमने बदला लिया है.

सलमान खान को मार कर गुंडा बनूँगा – लॉरेंस बिश्नोई
इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान को लेकर हमारे समाज में काफी गुस्सा है, उसने हमारे समाज को नीचा दिखाया है. सलमान ने हमारे इलाके में जीव हत्या की है. या तो सलमान माफी मांगे वर्ना वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. लॉरेंस ने आगे कहा कि अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर मैं गुंडा बन जाऊंगा. मेरे जीवन का लक्ष्य है सलमान खान को मारना। सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या ज़रूर करूंगा.