Indore में यात्री बस में लगी भीषण आग, सीसीटीवी में कैद हुआ भयानक मंजर - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

Indore में यात्री बस में लगी भीषण आग, सीसीटीवी में कैद हुआ भयानक मंजर

बाबा साहेब की जन्म जयंती समारोह के मंच से कमलनाथ की घोषणा, सम्पूर्ण मप्र में लागू होगी नारी सम्मान योजना

Indore में गर्मी के चलते लगातार वाहनों में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही है और ऐसे ही एक ताजा मामला और बड़ा हादसा नलक्खा पेट्रोल पंप पर सामने आया है। जहां पर यात्री बस पेट्रोल भरवाने के समय आग की चपेट में आ गई लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया तो वही पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत उपकरणों से आग पर काबू पाया।

दरअसल Indore के नौलखा चौराहा पर स्थित पेट्रोल पंप पर यात्री बस पेट्रोल भरवाने के लिए खड़ी हुई थी कि तभी बस मैं काम से क्लीनर्स बस के नीचे बने केबिन में कुछ कर रहा था कि तभी बस में अचानक से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते पेट्रोल पंप के स्थान पर धुआं उठ गया।

सूझबूझ दिखाते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने वहां पर रखे अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की और तभी आज की लपेट में झुलसा हुआ क्लीनर कुछ दूर तक भाग गया तो वही बस का ड्राइवर स्थिति को तुरंत भागते हुए बड़ा हादसा ना हो यात्रियों को नीचे उतारने की आवाज लगाई। यात्री उतरने के बाद बस को मेन रोड पर जाकर खड़ी कर दी जहां बस कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।

लेकिन या पूरी घटना वहीं पर नजदीक लगे पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसमें किन्नर साफ तौर पर आग की चपेट में आता हुआ नजर आ रहा है तो वही ड्राइवर भी बस को अपनी सूझबूझ से दूसरे स्थान पर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है लाल फायर कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है तो वहीं घायल ड्राइवर वा किलिनर को निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।