Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में बाहुमंजिला होटल में लगी भीषण आग, होटल में ठहरे हुए 40 लोगो का किया गया रेस्क्यू

इंदौर में बाहुमंजिला होटल में लगी भीषण आग, होटल में ठहरे हुए 40 लोगो का किया गया रेस्क्यू

इंदौर में गर्मी की शुरुआत होते ही आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती नजर आ रही है और इसी तारतम्य में राऊ थाना क्षेत्र के बहुमंजिला पपाया ट्री होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है मौके पर फायर कर्मी सहित व पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद होटल में ठहरे हुए 40 लोगों का रेस्क्यू किया गया, जिसमें से 8 लोग घायल हुए जिन्हें हॉस्पिटल इलाज के लिए रेफर किया गया है…।

दरअसल इंदौर में कई जगह बहुमंजिला इमारत बनकर खड़ी है लेकिन आए दिन इमारतों में होने वाले आगजनी के हादसों के कारण कई लोगों की जान पर बन आती है। ऐसा ही एक ताजा हादसा राऊ थाना क्षेत्र पपाया ट्री होटल में देखने को मिला।  बताया जा रहा है कि आज सुबह 7:00 बजे अचानक से लग गयी।

जिसके कारण होटल के ऊपरी मंजिलों में सो रहे लोगो को वहाँ पहुँचे फायर कर्मी व पुलिसकर्मियों ने बचाया। जहां एक और फ़ायर टीम आग बुझा रही थी तो वहीं दूसरी ओर राऊ पुलिस की टीम द्वारा रहवासियों के साथ मिलकर ऊपरी मंजिल में रुके लोगों को बचाया जा रहा था। जिसमें एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह रघुवंशी द्वारा पूरी टीम के साथ ऊपरी मंजिल पर रुके लोगों को गोदी में उठाते हुए नीचे उतारते नजर आरहे है।

जिसमें सभी पुलिसकर्मी लोगों को रस्सियों के माध्यम से भी पांचवी मंजिल से उतारते हुए नजर आ रहे हैं। इस भयानक आगजनी की घटना में तत्परता से यदि कार्रवाई नहीं की जाती तो एक बड़ी घटना हो सकती थी फिलहाल पूरे मामले में फायर एसपी का कहना है कि जिस तरह से होटल में निर्माण किया गया है उसमें किसी भी तरह की फायर सुरक्षा नजर नहीं नजर आये।

क्योंकि आग लगते ही ऑटोमेटिक फायर के यंत्र संचालित हो जाते हैं फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है तो वही 8 लोग जो घायल हुए हैं उनको इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिसमें एक परिवार बेंगलुरु से व एक कर्नल परिवार के 4 सदस्यों को महू रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट