Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंग्लैंड ने लातविया को 20-0 से हराकर फुटबॉल में इतिहास की सबसे बड़ी जीत की दर्ज

डोनकास्टर। इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने विश्व कप क्वालिफायर में लातविया को एकतरफा मुकाबले में 20-0 से पराजित किया। इंग्लैंड की यह अपने फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। उसके लिए दस अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए और चार ने हैट्रिक जमाई। एलेन व्हाइट ने भी तीन गोल किए जिनके अब 101 मैचों में 48 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं। वह इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक गोल करने वाली महिला फुटबॉलर बन गईं। उन्होंने केली स्मिथ (46) का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत 2005 में हंगरी के खिलाफ 13-0 की थी। अन्य मुकाबलों में आयरलैंड ने जॉर्जिया को 11-0 से और स्पेन ने स्कॉटलैंड को और ऑस्ट्रिया ने लक्जमबर्ग को 8-0 से हराया।

वेनेजुएला ने तोड़ा भारतीय महिला टीम का सपना

भारतीय महिला फुटबॉल टीम को चार देशों के टूर्नामेंट के आखिरी मैच में वेनेजुएला ने 2-1 से हराया जो भारत की लगातार तीसरी हार थी। फीफा रैंकिंग में वेनेजुएला से एक स्थान नीचे 57वें स्थान पर काबिज भारतीय टीम पिछले दोनों मैच दिग्गजों से हारने के बाद जीत का स्वाद चखने की उम्मीद से उतरी थी। भारत की उम्मीदों पर हालांकि पानी फिर गया और पहले हाफ में पिछड़ने के बावजूद वेनेजुएला ने वापसी करके जीत दर्ज की। भारत के ग्रेस डांगमेइ ने 17वें मिनट में गोल करके शुरुआती बढ़त दिलाई और पहले हाफ में यह बढ़त कायम रही। दूसरे हाफ में वेनेजुएला ने शानदार वापसी की। उसके लिए मरियाना ने 50वें मिनट में और बारबरा ने 80वें मिनट में गोल दागे। अगले महीने अपनी धरती पर होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम को चिली और ब्राजील ने भी हराया था। एशियाई कप 20 जनवरी से 6 फरवरी तक खेला जाना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट