Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhar News: जिला पंचायत सीईओ ने सचिव को किया निलंबित

Dhar News

Dhar News: आशीष यादव/ मांडू-नालछा – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने गुरुवार को लाडली बहना गैस योजना एवं लाडली बहना आवास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में जो शिविर आयोजित किए जा रहे हैं योजना की मैदानी स्थिति जानने के लिए उन्होंने अचानक विकासखंड की ग्राम पंचायत का दौरा कर योजना अंतर्गत संबंधी जानकारियां प्राप्त की इसी दौरान ग्राम पंचायत पनाला में योजना को लेकर हितग्राही के आवेदन ऑनलाइन मैं सचिव को तकनीकी दिक्कत आने पर खुद जिला पंचायत के सीईओ ने कंप्यूटर पर बैठकर तकनीकी कमियों को दूर किया।

Dhar News: जिला पंचायत के सीईओ श्रीवास्तव ग्राम पंचायत सगड़ी पहुंचे जहां लाडली बहना गैस योजना एवं लाडली बहना आवास योजना कि मैदानी स्थिति को देखा यहां पर ग्राम पंचायत के सचिव अनुपस्थित पाए गए जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सचिव को कर्तव्य पर लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया

तकनीकी कमी को देख खुद बैठे कंप्यूटर पर:
Dhar News: ग्राम पंचायत पनाला में लाडली बहन गैस योजना के आवेदन ऑनलाइन करने पर ग्राम पंचायत सचिव रामलाल मालवीय को तकनीकी दिक्कत आ रही थी समग्र आईडी एवं गैस कार्ड के नाम का मिलान नहीं होने पर अचानक जिला पंचायत के सीईओ श्रीवास्तव खुद कंप्यूटर पर बैठे एवं सचिव सहायक सचिव में उपस्थित कर्मचारियों को तकनीकी कमी को दूर कर बताया इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत सुलीबयड़ी का भी दौरा कर लाडली बहना गैस योजना की मैदानी स्थिति को जाना

शिवीर आयोजित कर अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ दिलाए:
Dhar News: जिला पंचायत के सीईओ श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण लाडली बहन गैस योजना एवं लाडली बहना आवास योजना में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं ।सभी सचिव सहायक सचिव एवं संबंधित कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहकर अधिक से अधिक लाडली बहनों के पंजीयन कर उन्हें लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं समय पर यदि उनके आवेदन नहीं लिए गए तो शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें कैसे मिलेगा।

उन्होंने बताया कि हितग्राही महिला की उज्जवला डायरी में समग्र आईडी और आधार कार्ड से नाम पूरी तरह मैच न होने के कारण परेशानी हो रही है। हमने समस्या की निराकरण के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किया इसके बाद अब अस्थाई पंजीयन शुरू हो गए हैं।इस दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी देवेंद्र बड़ोदिया प्रधानमंत्री आवास के सुशील मुद्गगल धीरज पाल आदि उपस्थित थे।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट