Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दाऊद इब्राहिम पर जल्द ही कसेगा शिकंजा, NIA को सौंपी गई जिम्मेदारी


नई दिल्ली। दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने अब एनआईए को दे दी है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) आतंक पर जांच करने वाली देश की सबसे बड़ी एजेंसी है।

बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए ठकअ को बड़े स्तर पर लगाया गया है। अब तक ईडी दाऊद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी, लेकिन अब एनआईए के पास भी वह शक्ति है कि वह विदेश में जाकर कार्रवाई कर सकती है। गृह मंत्रालय ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने का एक नया प्लान तैयार किया है, इसी के अंतर्गत अब दाऊद इब्राहिम से जुड़े मामलों पर जांच का जिम्मा एनआईए को दिया गया है।

दाऊद इब्राहिम, डी कंपनी और उससे जुड़े गुर्गों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामले पहले भी दर्ज हैं। अब एनआईए भी इसी के तहत कार्रवाई करेगी। गृह मंत्रालय के मुताबिक, डी कंपनी और दाऊद इब्राहिम भारत में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, ड्रग्स स्मगलिंग और फेक करेंसी का व्यापार कर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं।  इतना ही नहीं दाऊद इब्राहिम और इसकी डी कंपनी, लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद और अल कायदा के जरिए भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रही है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, एनआईए सिर्फ दाऊद इब्राहिम और उसकी डी कंपनी की आतंकी गतिविधियों की ही जांच नहीं करेगा बल्कि अंडरवर्ल्ड डॉन के गुर्गे छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, इकबाल मिर्ची (मृत), दाऊद की बहन हसीना पारकर (मृत) से जुड़ी आतंकी गतिविधियों की जांच भी करेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट