Mradhubhashi
Search
Close this search box.

साइकिलिस्ट ने 39 घंटे में चलाई 600 किलोमीटर साइकिल

Cyclist cycles 600 km in 39 hours

विजेंद्र उपाध्याय/देवास- साइकिलिंग को अपने जीवन मे शामिल कर चुके शहर के साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता ने रविवार को मुंबई से धुले और धुले से मुंबई 600 कि मी साइकलिंग 39 घंटे मे समाप्त की। ऑडेक्स इण्डिया के द्वारा वर्ष मे 200, 300, 400 और 600 किलोमीटर की राइड कराई जाती हैं जिन्हे निर्धारित समय मे पूर्ण करना होता है। 600 किलोमीटर साइकिलिंग को 40 घंटे का समय था जिसे आशीष गुप्ता ने 39 घंटो मे पूर्ण किया।

आशीष गुप्ता ने बताया कि देशभर से 45 राइडर्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से कुल 18 राइडर्स ही इसे समय सीमा में पूर्ण कर पाये।
देवास डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष गुप्ता प्रतिदिन 50 किलोमीटर साइकिलिंग कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश देते हैं। इनके प्रयास से शहर में साइकिलिंग करने वालों की संख्या बढ़ रही है और लोग अपने दिनचर्या में साइकिलिंग को शामिल कर रहे हैं। गुप्ता के अनुसार साइकिल चलाना एक ऐसा व्यायाम है जिसे किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट