Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Crime News : शराब के नशे की शौकीन थी पत्नी परेशान पति ने‌ उतारा मौत के घाट

crime news

Crime News : पत्नी की हत्या कर खाट पर सुलाकर पति फरार हो गया ,तीन दिन बाद दामाद के घर आने पर पत्नी की मौत की मिली जानकारी

Crime News : नालछा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर आरोपी पति को किया गिरफ्तार भेजा जेल

Crime News : पत्नी के शराब पीने के शौक और लगातार नशे में रहने से परेशान पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या कर अपनी पत्नी को खाट पर सुला कर पति फरार हो गया। लगभग तीन दिन तक पत्नी का शव खाट पर ही पड़ा रहा। तीन दिन बाद जब दामाद घर पहुंचा तो दरवाजा खोलने के बाद हत्या का खुलासा हुआ।मामला नालछा थाना क्षेत्र के गांव चौर बयडी का है घटना19 फरवरी की है जिसकी जानकारी पुलिस को 22 फरवरी को लगी और 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया।

नालछा थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम चोर बावड़ी पुरा मे रामी बाई पति राधेश्याम उम्र 50 साल जाति भील शराब पीने की आदी थी, आरोपी पति उसे शराब करने से मना करता था 19 फरवरी की रात में भी मृतक पत्नी ने शराब पी थी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था और आरोपी पति राधेश्याम ने पत्नी के गले पर पैर रखकर दोनों हाथों से गर्दन घुमा दी जिससे गर्दन टूट गई थी उसके पश्चात आरोपी ने पत्नी के सर पर डंडा मार कर उसकी हत्या कर दी हत्या के बाद मृतक पत्नी को खटिया पर सुला कर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गया

मृतक पत्नी का शव 3 दिन तक कमरे में बंद रहा दामाद ने आकर मौत की जानकारी दी

हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया था लगातार तीन दिन तक कमरे में पत्नी का शव पड़ा रहा इस बीच 22 फरवरी को इनका दामाद घर पहुंचा तो उसने दरवाजा खोला तो अंदर मृत अवस्था में पत्नी को देखकर नालछा पुलिस को इस बात की सूचना दी पुलिस ने अपराध क्र.59/24, धारा 302,201 भादवि में मर्ग कायम कर इस मामले में जांच शुरू कर दी थी

24 घंटे में नालछा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

थाना प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि इस हत्या के मामले के बाद अलग-अलग बिंदुओं पर जहां शुरू की गई थी इसी के चलते 24 घंटे में हमने इस मामले में पत्नी की हत्या करने पर आरोपी पति राधेश्याम पिता बन्डु जाति भील निवासी ग्राम चोर बावड़ी पुरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट