Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron ने बढ़ाई दुनिया में टेंशन

Corona Variant: कोरोना का नया वेरिएंट सामने आया है, कोरोना के इस नए वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमीक्रॉन नाम दिया है। कोरोना के इस वेरिएंट ने दुनिया को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना के इस नए वेरिएंट का असर विश्व व्यापार संगठन की मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस पर भी पड़ा है।

डब्ल्यूटीओ ने कोरोना के कारण ताजा हालात को देखते हुए मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस को रद्द करने का ऐलान किया है, डब्ल्यूटीओ की ओर से बयान जारी कर इसका ऐलान किया गया है। जानकारी अनुसार डब्ल्यूटीओ की जनरल काउंसिल में 26 नवंबर को मिनिस्ट्रियल कॉन्फ्रेंस को लेकर चर्चा हुई जिसके बाद इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि कोरोना के नए वेरिएंट के कारण बने हालात में कई देशों ने सख्त यात्रा प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। अमेरिका के साथ ही यूरोपीय देशों ने भी दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दिया है। अफ्रीका और आसपास के देशों से आने वालों के लिए क्वारंटीन अनिवार्य कर दिया गया है। कनाडा की सरकार ने पिछले दो हफ्ते में अफ्रीकी देशों से आए यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराने का ऐलान किया है। रिपोर्ट आने तक इनसे क्वारंटीन रहने को कहा गया है।

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की दहशत दुनियाभर में देखने को मिल रही है। सरकारें सतर्कता बरत रही हैं, भारत ने भी सतर्कता बरतते हुए ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, मॉरीशस, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, हांगकांग और इजाइल को जोखिम वाले देशों की सूची में रखा है। इन देशों से भारत आ रहे यात्रियों की दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट