Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kuno: कूनो में चीते के शावक की मौत, 2 महीने में चार चीतों ने तोडा दम, आखिर क्या है वजह ?

कूनो में चीते के शावक की मौत, 2 महीने में चार चीतों ने तोडा दम, आखिर क्या है वजह

Kuno: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। मंगलवार को यहां एक चीते के शावक की मौत हो गई। यहां अब तक दो महीने के अंदर अब तक चार चीतों की मृत्यु हो चुकी है। कूनो (Kuno) में मादा चीता ज्वाला ने करीब 2 महीने पहले चार शावकों को जन्म दिया था। इन्हीं में से एक शावक की मौत हुई है।

फिलहाल मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। 27 मार्च को मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इसके साथ ही कूनो में शावकों सहित चीतों की संख्या बढ़कर 23 हो गई थी। शावकों के जन्म से दो दिन पहले ही एक और मादा चीता ​​​​​साशा ने दम तोडा था। इसके बाद चीता उदय और दक्षा की मौत हो गई।

प्रोजेक्ट पर उठ रहे सवाल

कूनो (Kuno) में लगातार हो रही मौतों को लेकर एक बार फिर चीता प्रोजेक्ट की सफलता पर सवाल पर उठ रहे हैं। फिलहाल कूनो नेशनल पार्क में 17 नर मादा चीते ओर 3 शावक है। अब 20 चीते ही कूनो नेशनल पार्क में बचे हैं।

इससे पहले मेल चीते ने पंजा मारकर किया था घायल

कूनो (Kuno) में मेटिंग के दौरान मेल चीते ने पंजा मारकर एक मादा चिता को घायल कर दिया था। दरअसल मेल चीते को दक्षा के बाड़े में मेटिंग के लिए भेजा गया था। मेटिंग के दौरान दोनों में हिंसक इंटरैक्शन हो गया। मेल चीते ने पंजा मारकर दक्षा को घायल कर दिया था। कूनो नेशनल पार्क की टीम को दक्षा घायल हालत में मंगलवार सुबह मिली थी। इलाज के दौरान दक्षा ने दम तोड़ दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट