Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Election: ग्वालियर दक्षिण सीट पर BJP की फंसी पेंच, यहां से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा अड़े, पार्टी ने कह दी ये बात

MP Election: ग्वालियर दक्षिण सीट पर BJP की फंसी पेंच, यहां से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा अड़े, पार्टी ने कह दी ये बात

MP Gwalior South Seat BJP Candidate: मध्य प्रदेश में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। टिकट बंटवारे को लेकर नेताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में अब ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट के दावेदार एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का भी नाम जुड़ गया है। अनूप ग्वालियर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ने के लिए अड़े हैं। उन्होंने सार्वजनिक रूप से दक्षिण ग्वालियर से चुनाव(Election) लड़ने का ऐलान कर दिया है।

वहीं, पार्टी ने अप्रत्यक्ष रूप से अनूप मिश्रा को संदेश भेजा है कि वे ग्वालियर पूर्व से चुनाव(Election) लड़ने को तैयार हों तो विचार किया जा सकता है। उम्मीदवारी को लेकर शीर्ष नेतृत्व ही फैसला करेगा। मुख्यमंत्री निवास पर आधी रात को बैठक में अनूप के टिकिट का मुद्दे पर चर्चा हुई है। सूत्रों का कहना है कि अब अनूप के टिकिट का फैसला दिल्ली में होगा, क्योंकि पार्टी नेतृत्व तक अनूप के कांग्रेस के संपर्क में होने की बात पहुंची है। दूसरी ओर कांग्रेस ने उनके फैसले तक ग्वालियर क्षेत्र को होल्ड पर रखा है।

नफा-नुकसान आंक रही बीजेपी

BJP नेता अनूप के टिकट को लेकर अब नफा-नुकसान के गणित में उलझे हैं। दरअसल, पार्टी में अनुशासन को सर्वोच्च पर रखने वाले रणनीतिकार अनूप के टिकट का विरोध जता रहे हैं। इसका मूल कारण उनकी बयानबाजी और दवाब की राजनीति है। दूसरी ओर पार्टी का नेताओं का मानना है अनूप मिश्रा का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा है। इन हालातों में अनूप पार्टी छोड़कर अन्य दल से चुनाव लड़ते हुए उसका समूचे प्रदेश में गलत संदेश जाएगा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट