Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Accident: नेशनल हाइवे 46 पर बड़ा हादसा, गायों के झुंड को ट्रक ने कुचला | 7 की मौत

Accident: नेशनल हाइवे 46 पर बड़ा हादसा, गायों के झुंड को ट्रक ने कुचला

Accident: नाराज ग्रामीणों ने हाइवे पर किया चक्काजाम, गायों को रखने की व्यवस्था कराने पर अड़े लोग

Accident: -राघवेन्द्र शर्मा गुना। नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। हाइवे पर स्थित खटकिया गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने गायों के एक झुंड को रौंद किया। इस दुर्घटना में 7 गायों की मौत हो गई, जबकि कुछ गायों को चोटें भी आई हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण हाइवे पर एकत्रित हो गए और इन हादसों के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराकर जाम लगा दिया। इसके बाद तहसीलदार और थाना प्रभारी ने लोगों को समझाइश देकर जाम खुलवाया।

Accident on Road : जानकारी के मुताबिक दुर्घटना कुंभराज थाना क्षेत्र अंतर्गत खटकिया ब्रिज के पास हुई है। इस समय इलाके में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से गायों ने सूखी जमीन की तलाश में हाइवे पर आश्रय बना लिया है। इन्हीं गायों का एक झुंड खटकिया के पास मौजूद था। सोमवार सुबह अज्ञात ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। ग्रामीणों के मुताबिक हाइवे पर रफ्तार अधिक होने की वजह से ट्रक गायों को रौंदते हुए निकल गया होगा, जिसके चलते 7 गायों की मौत हो गई।

Accident on Road : इसके बाद खटकिया और आसपास के लोग हाइवे पर एकत्रित हो गए और चक्काजाम कर दिया। मृत गायों को हाइवे पर देखकर उनमें आक्रोश पनप गया। ग्रामीणों के मुताबिक इलाके में कांजी हाऊस या गौशाला की व्यवस्था नहीं है। शासन और प्रशासन की ओर से एक भी ऐसी गौशाला संचालित नहीं की जा रही है, जहां आवारा गायें आश्रय ले सकें और बारिश के दौरान उन्हें सूखी जमीन तलाशने के लिए हाइवे पर न लेटना पड़े। इन हादसों के लिए प्रशासन की नाकामी को जिम्मेवार ठहराया गया।

Accident on Road : ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम की जानकारी मिलते ही कुंभराज तहसीलदार और कुंभराज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाया गया कि हाइवे पर जाम लगाना अपराध है, गायों की समस्या को लेकर प्रशासन विचार करेगा और कार्रवाई करेगा। इसके बाद जाम खुल गया और नेशनल हाइवे पर आवागमन सामान्य हो सका।

लोग बोले, शव फेकें नहीं व्यवस्थित हो अंतिम संस्कार
Accident on Road : चक्काजाम कर रहे लोगों ने बातचीत के दौरान तहसीलदार को बताया कि नगर परिषद और ग्राम पंचायतों आवारा गायों को आश्रय देने के इंतजाम नहीं कर रही हैं। इसलिए हादसे सामने आ रहे हैं। सोमवार को हुई दुर्घटना में मृत गायों का व्यवस्थित ढंग से अंतिम संस्कार कराने की मांग भी लोगों ने की। उन्होंने कहाकि नगर परिषद के अधिकारी यहां-वहां गायों के शव फेंक देते हैं, यह गौमाता अपमान है। इस पर तहसीलदार ने भरोसा दिया कि गायों का अंतिम संस्कार नियमानुसार किया जाएगा।

ट्रक चालकों से हुई लोगों की बहस
Accident on Road : हाइवे पर दोनों ओर यातायात बाधित होने के बाद ट्रक चालकों और चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों के बीच भी बहस हुई। कुछ ट्रक चालकों का कहना था कि उनके वाहनों में कच्चा माल भरा हुआ है, जो एक तय समय तक ठीक रहता है, इसके बाद खराब हो जाएगा। इसलिए जाम लगाने की बजाए वह अपने मांगों को लेकर जिला प्रशासन के पास जाएं। एक व्यक्ति की गलती की वजह से सैकड़ों ट्रक चालकों को परेशान न किया जाए। हालांकि इस बहस का कोई नतीजा नहीं निकला और तहसीलदार व टीआई को मौके पर आना पड़ा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट