Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पुलिस ने किडनैप हुए दिल्ली के व्यापारी को कुक्षी से छुड़ाया

इंदौर। बाणगंगा में सोमवार शाम नाटकीय ढंग से किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी को मंगलवार देर रात कुक्षी के एक होटल से छुड़ा लिया गया।

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी से जुड़े एक आरोपी और उसके तीन साथियों को पकड़ लिया गया। व्यापारी के रिश्तेदारों ने इस मामले में मंगलवार को केस दर्ज कराया था। बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे, जिसे बाद में बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था। एसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया है।

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि सिकंदर सचदेवा 65 साल निवासी दिल्ली द्वारका को कुक्षी में प्रिंस होटल छापा मारकर छुड़ा लिया। इस मामले में शराब तस्कर सुखराम को गिरफ्तार कर उसे इंदौर लाया गया। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों की भी पकड़ लिया गया है। मुख्य पकड़ाया आरोपी सुखराम शराब तस्कर है, वह आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है और उसका मुख्य ठिकाना अलीराजपुर है। आरोपी अलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट