बिल्डर से 50 लाख फिरौती मामला, टीआई पर आरोप - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi

बिल्डर से 50 लाख फिरौती मामला, टीआई पर आरोप –

बिल्डर से 50 लाख फिरौती मामला, टीआई पर आरोप -

भोपाल के अयोध्या नगर इलाके में एक बिल्डर के ऑफिस में पेट्रोल बम फेके जाने और उससे 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में बिल्डर आर डी साहू ने बड़ा आरोप लगाते हुए अयोध्या नगर थाना प्रभारी पर सांठगांठ करने का आरोप लगाया है। दरअसल फरयादी आर डी साहू ने कहा कि मेरे ऊपर पेट्रोल बम फिकवाने ओर फिरौती मांगने की योजना पूर्व पाटर्नर मंडावी साहू और कुछ अन्य लोगो की थी।

बिल्डर :

बिल्डर से 50 लाख फिरौती मामला, टीआई पर आरोप -
50 लाख फिरौती मामला, टीआई पर आरोप –

जब पुलिस ने आरोपी थान सिंह को गिरफ्तार किया तब उसने मांडवी साहू का नाम लिया था। थाना प्रभारी ने खुद कहा था कि मांडवी साहू को भी इस मामले में आरोपी बनाया जाएगा।लेकिन पुलिस ने मंडावी साहू को पूछताछ के लिए तलब नही किया। इससे साफ है कि पुलिस की भूमिका पर संदेह हो रहा है। साहू ने कहा कि पकड़ा गया आरोपी से उसका कोई बस्ता नही है। और न उसने उसकी जमीन की रजिस्ट्री कारवाई।लेकिन इसके बाबजूद भी उसने योजनाबद्ध तरीके से उसके ऊपर हमला किया।फरयादी ने टीआई नीलेश अवस्थी पर जांच की मांग की है।बता दे कि 5 मई को बिल्डर आर डी साहू ने अमृत एन्क्लेव में अपना ऑफिस बना रखा है।

बिल्डर के पास शुक्रवार शाम 7.30 बजे के करीब एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके 50 लाख की रंगदारी मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी दी। बदमाश ने बिल्डर के ऑफिस में बम से धमाका भी किया। जिसकी शिकायत बिल्डर ने पुलिस थाने में की है।शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल नंबर और तकनीकी मदद से बिलखिरिया के पिरिया गांव के रहने वाले थान सिंह को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी खुद को सेना का जवान बतया था।