Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bus Accident in Maharashtra: बस में आग लगने से 26 लोग जिंदा जले, 3 बच्चे भी, शवों की पहचान तक नहीं हो रही

bus accident बस में आग लगने से 26 लोग जिंदा जले, 3 बच्चे भी, शवों की पहचान तक नहीं हो रही

Bus Accident in Maharashtra: महाराष्ट्र के बुलढाणा में बस में आग लगने से 26 लोग जिंदा जल गए। बस की खिड़की तोड़कर 8 सवारी बाहर निकले। यह सभी सुरक्षित हैं। बस में 34 लोग सवार थे। यह गाड़ी नागपुर से पुणे जा रही थी। शुक्रवार की रात 1:30 बजे बुलढाणा जिला अंतर्गत सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेस-वे पर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी ।

बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन का कहना है कि इस हादसे में बस चालक बच गया। बस चालक ने बताया कि टायर फटने के कारण बस पलट गई और डिवाइडर से टकरा गई। बस के डीजल से टैंक में आग लग गई। इससे पूरी बस चल गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी हैं।

बस पलटने से दरवाजा सड़क से दब गया
बस पलटने के बाद उसका दरवाजा सड़क की ओर गिरा और दब गया। ऐसे में कोई भी बाहर नहीं निकल सका। पुलिस ने 25 शवों को बाहर निकाला है। शव जलने के कारण शिनाख्त नहीं हो पा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट