Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जल्द होगी बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी – पुलिस

कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ देहरादून में सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीने का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं, बॉबी पर पुलिस को धमकाने का भी आरोप लगा है। मीडिया को दिए बयान में देहरादून पुलिस के स्टेशन हाउस ऑफिसर राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पुलिस की एक टीम को हरियाणा और आस-पास के राज्यों में बॉबी की तलाश के लिए भेजा गया है। बॉबी हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर उसके 6.30 लाख फॉलोअर्स हैं।

इसके पहले यूट्यूबर पर स्पाइसजेट प्लेन में स्मोकिंग करने का भी आरोप लगा था। एयरलाइन्स ने बताया था कि जनवरी में उन्होंने पूरे मामले की जांच की थी और कटारिया को अगले 15 दिनों तक फ्लाइट में ट्रेवल करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, कटारिया ने इस पर अपना जस्टिफिकेशन दिया था। बॉबी ने कहा था, “जिस वीडियो में मैं स्मोक करते हुए नजर आ रहा हूं, वो नॉर्मल फ्लाइट नहीं है। यह एक डमी प्लेन था, जो दुबई में मेरी शूटिंग का हिस्सा था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट