Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है

रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है

गुजरता के वडोदरा में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। शहर में शोभायात्रा पर पथराव कर दिया गया। पुलिस ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए स्थिति को कंट्रोल किया है। गुजरात के वडोदरा में रामनवमी पर सांप्रदायिक हिंसा देखने को मिली।

वडोदरा में शोभायात्रा पर पथराव हुआ, जिसके बाद से तनाव की स्थिति है। पुलिस ने त्वरित ऐक्शन लेते हुए स्थिति को काबू कर लिया है और बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। आरोपियों को पकड़ने की कवायद भी शुरू कर दी गई है।

बता दे गुरुवार को वडोदरा में रामनवमी की यात्रा निकाली जा रही थी। फतेपुरा गराना पुलिस चौकी के पास अचानक शोभायात्रा पर पथराव शुरू कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। पत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक मस्जिद के नजदीक दोनों पत्रों में झड़प हुई। तुरंत ही मौके पर पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों को पकड़ने की शुरुआत कर दी है। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को मौके पर उतारा गया है। डीसीपी यशपाल जागानिया ने कहा कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान एक मस्जिद के सामने स्थिति थोड़ी तनावपूर्ण हो गई थी। मौके पर शांति बहाल कर दी गई है। लोगों को घर भेज दिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है। शोभायात्रा भी आगे बढ़ा दी गई। किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट