Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिशाल, गौमाता की निकाली भव्य शव यात्रा, चंदा करके देंगे भंडारा

ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिशाल, गौमाता की निकाली भव्य शव यात्रा, चंदा करके देंगे भंडारा

उज्जैन के अगर रोड पर गाय माता की शव यात्रा में ग्रामीणों के आंसू झलक गए। शुक्रवार को गांव को गोशाला में 15 वर्षो से रह रही गाय माता कुमारी मीना की मौत हो गई। जिसके बाद बकानिया गांव की अनोखी गो भक्ति देखने को मिली। ग्रामीणजन ने चंदा कर गाय माता की शवयात्रा निकाली।

ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिशाल, गौमाता की निकाली भव्य शव यात्रा, चंदा करके देंगे भंडारा
ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिशाल, गौमाता की निकाली भव्य शव यात्रा, चंदा करके देंगे भंडारा

ग्रामीणों ने कहा चंदे से ही होगा भंडारे का आयोजन

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बकानिया गांव में गौशाला में रहने वाली गौ माता की मौत के बाद उनकी शव यात्रा का निकाली गई। बताया जा रहा है कि कुमारी मीना गाय माता पिछले 15 सालों से गांव के ही गौशाला में कह रही थी बीमारी के कारण मृत्यु होने के बाद ग्रामीणों ने गाय की ढोल बैंड बाजे के साथ शव यात्रा निकाली। इस शव यात्रा में गांव के महिला पुरुष बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल हुए।

ग्रामीणों में गौ भक्ति की यह अनोखी परम्परा को देखने के बाद सभी में गो माता के प्रति प्रेम जागृत होने लगा है। पूरे गांव में शव यात्रा को निकाला गया एक बार एक विशाल गड्ढा खोदकर क्रेन के माध्यम से गड्डे में रखा गया। इसी स्थान पर अब ग्रामीण जन गोमाता की समाधि बनाने का कार्य शुरू करेगे। गांव के सहायक सचिव का कहना है कि गांव में भंडारे का आयोजन जन सहयोग से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट