उज्जैन। उज्जैन के राजू द्रोणावत हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी जीतू गुर्जर को पुलिस ने विक्रम नगर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुर्जर के विक्रम नगर क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम शुक्रवार सुबह विक्रम नगर पहुंची, जहां घेराबंदी कर जैसे ही जीतू को पकड़ने की कोशिश की तो उसने विक्रम नगर पुल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी दोनों टांगें टूट गईं और वह भागने में कामयाब नहीं हो पाया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया।
माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि राजू द्रोणावत हत्याकांड में फरार जीतू पिता अम्बाराम गुर्जर निवासी हरिनगर की पुलिस तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि जीतू गुर्जर विक्रम नगर क्षेत्र से पैदल जा रहा है। इस पर महाकाल टीआई मुनेंद्र गौतम, जीवाजीगंज टीआई गगन बादल, चिंतामण टीआई जीवन भिंडोरे और अन्य स्टाफ की टीम ने जीतू की करीब 10.30 बजे विक्रम नगर क्षेत्र में घेराबंदी की। जीतू ने विक्रम नगर ब्रिज के दोनों ओर से पुलिस टीम को अपनी ओर आते देख ब्रिज से छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर टूट गए।
इसके बाद चारों थाना प्रभारी जीतू को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आॅपरेशन थियेटर में डॉक्टर्स ने जीतू का इलाज शुरू कर दिया है।

20 हजार रुपए इनाम था घोषित
पुलिस ने बताया कि जीतू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। राजू द्रोणावत की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोपी है। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी की ओर से 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। टीआई लोधा ने बताया कि राजू हत्याकांड में अब सिर्फ एक आरोपी विजय भदाले फरार है। एसआईटी उसकी तलाश कर रही है।
जिला अस्पताल मेंं भर्ती कराया
चार मई 2023 गुरुवार को फ्रीगंज में दिनदहाड़े राजू द्रोणावत की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी सहित षड्यंत्र रचने वाले लोगों को गिरफ्तार करने में लगी थी। इसी मामले में फरार जीतू गुर्जर की पुलिस ने सुबह घेराबंदी की तो उसने विक्रम नगर ब्रिज से छलांग लगा दी। इससे उसके दोनों पैर टूट गए। पुलिस ने जीतू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।