Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाना चाहती है महापौर

भोपाल-को-स्वच्छता-में-नंबर-वन-लाना-चाहती-है-महापौर

एक ओर जहां भोपाल को स्वच्छता में पहले नंबर पर लाने के लिए महापौर मालती राय अल सुबह से शहर के दौरे पर निकल रही है।आम लोगो से स्वच्छता को लेकर फीडबैक भी ले रही है। वही हर मंगलवार को महापौर, महापौर हेल्प लाइन की समीक्षा भी कर रही है।महापौर मालती राय शिकायतों को लेकर लोगो से बात भी करती है। तो वही उनके समाधान के लिए क्या किया ये भी अधिकारीयो से जवाब लेती है।

भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाना चाहती है महापौर -
भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन लाना चाहती है महापौर –

सबसे ज्यादा शिकायते साफ सफाई और सीवेज को लेकर आती है।इस बार जगह जगह पेड़ गिरने को लेकर शिकायते मिली है।महापौर राय ने कहा कि पेड़ गिरने की शिकयाते आई है, पेड़ो की कटिंग कारवाई जा रही है।व्यवस्था भी बनवाई जा रही है।बता दे कि राजधानी में महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम द्वारा दो जनवरी 2023 से महिला महापौर हेल्पलाइन की शुरुआत की गई है। हालांकि दावों के उलट इनमें कई शिकायतें ऐसी भी हैं।जिनका निराकरण नहीं होने पर महिलाएं बार-बार महापौर हेल्पलाइन में शिकायत कर रही हैं।

गौरतलब है कि देश है तो मध्य प्रदेश में सबसे स्वच्छ शहरों में इंदौर नंबर वन पर है। स्वच्छता सर्वे 2022 के अनुसार देश में मध्य प्रदेश स्वच्छता के मामले में नंबर वन पर है। वहीं राजधानी भोपाल छटवे नंबर पर है।अब महापौर राजधानी को देश में सबसे स्वच्छ शहर बनाने की मुहिम में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट