Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हंगामे के बीच दिल्ली विधानसभा कुछ देर के लिए स्थगित

हंगामे के बीच दिल्ली विधानसभा कुछ देर के लिए स्थगित

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के जोरदार हंगामें के बीच मंगलवार को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

सदन में बहस की शुरुआत तब हुई जब, “निजी कंपनी की वजह से केंद्र सरकार के खजाने और जनता को हुए वित्तीय नुकसान के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जांच नहीं कराए जाने को लेकर चर्चा हुई।” चर्चा की शुरुआत करते हुए आप विधायक मदन लाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के करोड़ों रुपये ”लूटे” गए। भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग की। भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद अध्यक्ष ने जितेंद्र महाजन को मार्शल से बाहर करवा दिया। सदन में दोनों पक्षों के बीच हंगामे के चलते गोयल ने दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट