भोपाल रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि: आरपीएफ ने पकड़े शातिर अपराधी
चोरी की नीयत से घूम रहे थे प्लेटफार्म पर, रेल अधिनियम के तहत हुई कानूनी कार्रवाई
भोपाल | मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री प्रशांत यादव के निर्देशन में भोपाल मंडल द्वारा रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए निरंतर निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आरपीएफ के आरक्षक अमित यादव, मनीष कुमार, सत्येंद्र कुमार एवं कृष्ण कुमार की टीम द्वारा दिनांक 09 मई 2025 को सायं 19:15 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2/3 पर यात्री सामान चोरी की नीयत से घूम रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को रेल सुरक्षा बल द्वारा पकड़ा गया। आरपीएफ की चेकिंग टीम द्वारा पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान लखन मोगिया (22 वर्ष, ग्राम मुगल खेड़ी, थाना कुरावर, जिला राजगढ़), रामबाबू मोगिया (29 वर्ष, ग्राम बदनपुर, थाना सहारनपुर, जिला राजगढ़), मिथुन सिंह मोगिया (25 वर्ष, ग्राम मुगल खेड़ी, थाना पटना, जिला राजगढ़) और जितेंद्र सिंह मोगिया (25 वर्ष, ग्राम श्यामपुर, जिला सीहोर) के रूप में हुई।
पूछताछ और तलाशी के दौरान इनके पास यात्रियों से चुराए गए ₹4185/- नकद बरामद हुए। उक्त व्यक्ति रेलवे परिसर में बिना टिकट एवं वैध कारण के पाए गए। मौके पर कोई शिकायतकर्ता उपस्थित नहीं होने के बावजूद इनकी संदिग्ध गतिविधियों को गंभीरता से लेते हुए रेल अधिनियम की धाराओं 145 (अनुशासनहीनता), 146 (रेलवे कर्मचारी के आदेश की अवहेलना) तथा 137 (बिना टिकट यात्रा) के अंतर्गत केस पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा चारों आरोपियों को 30 दिन की सजा एवं ₹2800/- के आर्थिक दंड से दंडित किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित मामलों में भोपाल मंडल सख्त रुख अपनाए हुए है तथा इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हेतु सतत अभियान जारी रहेंगे। रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि स्टेशन परिसर में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम आरपीएफ पोस्ट या हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें, ताकि सभी की यात्रा सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक बनी रहे।