मुश्फिकुर रहीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रिटायरमेंट का किया ऐलान
Mushfiqur Rahim: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. वहीं, अब बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. मुश्फिकुर रहीम ने अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि अब वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश की जर्सी में नजर नहीं आएंगे. इससे पहले तकरीबन 3 साल पहले मुश्फिकुर रहीम ने T20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि, मुश्फिकुर रहीम टेस्ट फॉर्मेट में खेलते रहेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बांग्लादेश की टीम ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने में नाकाम रही. बांग्लादेश को भारत के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.
तमीम इकबाल के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
मुश्फिकुर रहीम ने तकरीबन 19 साल पहले 2006 में जिम्बाव्बे के खिलाफ अपना पहला वनडे खेला. बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम 274 वनडे खेले. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटरों की फेहरिस्त में मुश्फिकुर रहीम टॉप पर काबिज हैं. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मुश्फिकुर रहीम से ज्यादा रन तमीम इकबाल ने बनाए हैं. लिहाजा, किसी नए विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए मुश्फिकुर रहीम की कमी पूरी करना आसान नहीं होगा.
ऐसा रहा मुश्फिकुर रहीम का वनडे करियर
आंकड़े बताते हैं कि मुश्फिकुर रहीम ने 274 वनडे मैचों में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें उन्होंने 36.42 की एवरेज और 79.7 की स्ट्राइक रेट से 7795 रन बनाए. इस फॉर्मेट में मुश्फिकुर रहीम का बेस्ट स्कोर 144 रन रहा. इसके अलावा उन्होंने 9 शतक और 49 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया.