गरीब रथ ट्रेन का नाम बदलने की मांग
गुरुग्राम। गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने देशभर में चल रहे गरीब रथ ट्रेनों का नाम बदलकर सम्मान रथ करने की मांग उठाई है। जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी उत्तरी रेलवे के सदस्य और पूर्व डीआरयूसीसी (दिल्ली व अंबाला डिवीजन) सदस्य दीपक भारद्वाज ने इस संबंध में दिल्ली रेल मुख्यालय में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही उन्होंने रेल मंत्री को एक चिट्ठी भेजकर इस मुद्दे को उठाया है और सम्मानजनक नामकरण की अपील की है। दीपक भारद्वाज का कहना है कि ‘गरीब रथ’ नाम मध्यम वर्ग और उससे नीचे के वर्ग के लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाता है।