विदिशा जिले में अचानक बढ़ गया खांसी का प्रकोप

विदिशा: ये बदलते मौसम का असर है या संक्रमण फैलने का, विदिशा जिले में आजकल खांसी ने लोगों को परेशान कर रखा है खासकर विदिशा शहर में. खांसी से छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक परेशान हैं. जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. आइसोलेशन वार्ड और दवाइयों की विशेष व्यवस्था की गई है. वहीं, डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि मास्क पहनें, सेनेटाइजर से हाथ धोएं और साथ ही पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें.
क्लीनिकों से लेकर जिला अस्पताल में भीड़
कुछ दिनों से विदिशा जिले में खांसी और सर्दी-जुकाम के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है. कई परिवारों में यह समस्या इस कदर फैल गई है कि लोग लगातार खांसते हुए परेशान हैं. क्लीनिकों से लेकर जिला अस्पताल तक मरीजों की भीड़ है. स्थानीय स्तर पर लोग पहले छोटी-मोटी क्लीनिकों से दवाइयां लेकर इलाज करा रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई विशेष राहत नहीं मिल रही. स्थिति बिगड़ने पर वे जिला अस्पताल का रुख कर रहे हैं. विदिशा जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद मिश्रा के अनुसार "पिछले कुछ दिनों में खांसी, सर्दी और बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है."
वायरल संक्रमण फैलने की आशंका
अस्पताल में आने वाले मरीजों में से अधिकतर को लगातार खांसी की शिकायत है. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन आर.एल. सिंह का कहना है "यह खांसी किसी वायरल संक्रमण के कारण हो सकती है, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलती है. इस संक्रमण को रोकने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखें, घरों को नियमित रूप से साफ करें और हाथों को बार-बार साबुन से धोएं. मास्क का उपयोग करें, बाहर निकलते समय और खांसते-छींकते समय मास्क पहनना जरूरी है, ताकि संक्रमण न फैले. संक्रमित व्यक्ति से उचित दूरी बनाए रखें."
कहीं ये H3N2 या HMPV वायरस तो नहीं
डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अगर तीन-चार दिन तक लगातार खांसी बनी रहे और कोई सुधार न हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सिविल सर्जन आर.एल. सिंह के अनुसार "यह संक्रमण H3N2 इन्फ्लूएंजा या HMPV वायरस के कारण हो सकता है, जो इस समय कई राज्यों में फैल रहा है." हालांकि, अब तक विदिशा में किसी विशेष वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और अस्पताल सतर्क हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और दवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है.