इंदौर: इंदौर में एक शूटिंग अकादमी के संचालक द्वारा बेड टच किए जाने के मामले में नया अपडेट सामने आया है, जहां पुलिस में 4 अन्य युवतियों की शिकायत पर अकादमी के संचालक मोहसिन खान पर रेप करने और छेड़छाड़ का आरोप लगाने के साथ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने युवतियों की शिकायत पर आरोपी मोहसिन खान पर FIR दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर ऑक्स कॉलोनी के निवासियों ने शूटिंग अकादमी किराए पर देने के मामले में प्रदर्शन किया और मकान मालिक पर भी कार्रवाई करने की मांग की.

दो और छात्राओं ने दर्ज करवाई FIR
ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक मोहसिन खान द्वारा युवती को बेड टच करने के मामले में दो दिन पहले एक FIR दर्ज की गई थी. इस मामले में पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं गुरुवार शाम अन्नपूर्णा थाने में दो अन्य युवतियां पहुंची और उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के माध्यम से रेप और छेड़छाड़ करने की FIR दर्ज करवाई है. दोनों युवतियां इंदौर के निवासी हैं और उन्होंने राइफल शूटिंग सीखने के लिए ड्रीम ओलंपिक एकेडमी ज्वाइन की थी. इसके संचालक मोहसिन खान द्वारा एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. वहीं दूसरी युवती के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. 

सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
कोच मोहसिन के मोबाइल से अभी तक 10 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो के अलावा डेढ़ सौ से अधिक युवतियों के साथ अश्लील चैट किए जाने का मामला भी सामने आया है. आज सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में संचालित होने वाली ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक को लेकर क्षेत्र के रहवासियों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. रहवासियों का आरोप है कि इस मकान की छत पर बिना अनुमति के पेंट हाउस बनाया गया है, जिसमें शूटिंग अकादमी संचालित की जाती थी.

अनिल पाटिल, जिला प्रमुख बजरंग दल
वहीं एडिशनल डीसीपी ने बताया कि गुरुवार देर शाम दो अन्य युवतियां अन्नपूर्णा थाने पहुंची और उन्होंने मोहसिन खान के खिलाफ रेप किए जाने और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. इसमें से एक युवती अनुसूचित जाति वर्ग से आती है. लिहाजा पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट का मामला भी दर्ज किया है. सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे है इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी बरामद किए है. अभी तक आरोपी के खिलाफ तीन एफ आई आर दर्ज की जा चुकी है.