चैंपियंस ट्रॉफी में बदलाव, BCCI ने खिलाड़ियों के परिवार को लेकर दिया अहम अपडेट
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में महज 24 घंटे का समय बाकी है. मेगा इवेंट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कुछ नए नियम लागू किए. जिसमें फैमिली को लेकर भी एक रूल था कि टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के साथ फैमिली नहीं रहेगी. लेकिन अब चंद घंटे पहले BCCI ने गुड न्यूज दे दी है. खिलाड़ियों के लिए राहत की बात है कि अब पत्नियां प्लेयर्स के साथ रह सकती हैं. ऐसे में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के लिए यह किसी गुड न्यूज से कम नहीं होगी.
कितने दिन की है अनुमति?
BCCI ने कम से कम 45 दिन के दौरे पर दो हफ्तों के लिए खिलाड़ियों के साथ फैमिली रखने की अनुमति दी गई थी. लेकिन अब एक रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवार के सदस्यों को दुबई में उनके साथ रहने की अनुमति दी है. लेकिन बोर्ड ने इसके लिए एक सख्त शर्त रखी है.
क्या है शर्त?
बोर्ड ने पत्नियों के लिए शर्त रखी कि खिलाड़ियों को अपने परिवार के सदस्यों को केवल एक मैच के लिए साथ रखने की अनुमति होगी. खिलाड़ी आपस में चर्चा कर सकते हैं और BCCI से इसके लिए अनुरोध कर सकते हैं. जिसके बाद ही बोर्ड इसके लिए व्यवस्था करेगा.
20 फरवरी को पहला मुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को हो रहा है. लेकिन भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम इंडिया कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को मैदान में उतरेगी. जहां मैदान खचाखच भरा नजर आएगा. देखना दिलचस्प होगा कि इस महामुकाबले में खिलाड़ियों की फैमिली नजर आती है या नहीं.