बरेली । यूपी के बरेली जिले में शादी के चार-पांच दिन बाद ही पुत्रवधू के घर छोड़कर भाग जाने से गुस्साए बुजुर्ग ने बिचौलिए की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक आरोपी का रिश्ते का पौत्र भी था। पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीती देर शाम भमोरा क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद में हुई। गांव के अमरपाल के मुताबिक उनका 19 वर्षीय बेटा अखिलेश घर के पास रास्ते में खड़ा था, तभी उनके रिश्ते के ताऊ पुत्तन यादव ने तमंचे से उस पर गोली चला दी। गर्दन में गोली लगने के बाद अखिलेश कुछ दूर तक भागा, फिर गिर गया।
पुत्तन दूसरी गोली मारने के लिए तमंचा लोड कर अखिलेश के पीछे दौड़ा, लेकिन तभी उन्होंने दौड़कर उसे दबोच लिया और उसके हाथ से तमंचा और कारतूस छीन लिए। इसी बीच वह जमीन पर गिरे बेटे को देखने लगे तभी पुत्तन भाग निकला। देर शाम पुलिस ने उसे गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया। वह एक पुआल के ढेर में छिपा हुआ था। गांव के लोगों ने बताया कि पुत्तन के दो बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटे और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। एक बेटे की शादी काफी समय से नहीं हो रही है। तीन साल पहले पुत्तन ने बड़े बेटे मनीष की शादी गोरखपुर से की थी लेकिन कुछ ही दिन बाद उसकी पत्नी चली गई और फिर नहीं आई। डेढ़ साल पूर्व पुत्तन ने अखिलेश के जरिए दोबारा मनीष की शादी तय की। करीब डेढ़ लाख खर्च कर शादी की लेकिन दूसरी पत्नी भी चार दिन बाद ही चली गई। पुत्तन को शक था कि उसकी दोनों बहुओं के भागने में अखिलेश का ही हाथ हैं। वह उससे शादी में खर्च की रकम मांगने लगा। गांव में उपहास का पात्र बन जाने की वजह से उससे रंजिश भी मानने लगा। शुक्रवार को वह शराब के नशे में तमंचा लेकर घर से निकला था। रास्ते में अखिलेश दिखाई दिया तो बौखलाकर उसे गोली मार दी। एसपी सिटी मानुष पारीक ने भी मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने भी भमोरा पुलिस के साथ मौके पर साक्ष्य जुटाए।