छिपता फिर रहा था बाज सरन, NCB ने आखिरकार किया गिरफ्तार
मुंबई : हरियाणा के सिरसा जिले से ताल्लुक रखने वाले पंजाबी गायक जगसीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज सरन को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 36.150 किलोग्राम अफीम की तस्करी के एक पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे इस सिंगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2016 से था भगोड़ा घोषित
बाज सरन को साल 2016 में इस मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वो लगातार अपनी पहचान और स्थान बदलता रहा। इस दौरान उसने सोशल मीडिया पर खुद को एक उभरते गायक के तौर पर पेश किया और यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली। बताया जा रहा है कि उसके इंस्टाग्राम पर 32 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
मई 2025 में जारी हुआ पोस्टर और इनाम
एनसीबी ने मई 2025 में उसकी तलाश को लेकर एक बड़ा कदम उठाया। देश के प्रमुख अखबारों में उसकी तस्वीर और जानकारी छापी गई, साथ ही उसकी गिरफ्तारी में मदद करने वाले को 50,000 का इनाम भी घोषित किया गया। इस अभियान का ही नतीजा रहा कि आखिरकार उसे गिरफ्तार किया जा सका।
कई वर्षों से छिप-छिप कर बदलता रहा जगह
सूत्रों के मुताबिक, बाज सरन पिछले करीब एक दशक से देशभर में जगह-जगह छिपकर रह रहा था। उसने न सिर्फ अपनी पहचान बदली बल्कि नाम और लुक्स में भी बदलाव कर पुलिस और जांच एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश की।
NCB की चंडीगढ़ जोनल यूनिट की बड़ी कार्रवाई
इस पूरे ऑपरेशन को एनसीबी की चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने अंजाम दिया। अफसरों ने ये कार्रवाई हरियाणा के सिरसा में की, जहां से बाज सरन को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दौरान वह कानून से भाग रहा था, उसी समय उसने अपने गानों और वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर फेम हासिल किया।

MP युवक कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली में विवाद, ऐलान फिलहाल होल्ड किया
बांधवगढ़ में बाघ गणना की तैयारी हुई तेज, 180 फील्ड स्टाफ को किया जा रहा ट्रेंड
दिल्ली धमाके मामले में 9 की मौत, 20 घायल, हिरासत में दो लोग; पुलिस की जांच तेज
जंतर-मंतर पर व्यक्ति ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
पप्पू यादव के “भगवान के बाप की औकात..” बयान पर विवाद, जनसुराज ने दी ये प्रतिक्रिया…