लखनऊ। आम आदमी तो छोडिए कर्नल जर्नल भी सुरक्षित नहीं हैं। इसकी बानगी यहां उस वक्त देखी गई जब कर्नल की पत्नी को एक युवक ने कार में बंधक बनाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। विरोध करने पर चाकू से कई वार किए, जिससे वह घायल हो गईं। पीड़िता ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। इसके बाद गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने टीम के साथ मिलकर पीड़िता को खोज निकाला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित निरालानगर निवासी तनिष्क अरोड़ा है। महानगर निवासी कर्नल की पत्नी ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कर्नल की पत्नी के मुताबिक, वह रविवार को अपने फ्लैट से निकलकर गोमती नगर जरूरी काम से गई थीं। देर शाम को वापस आते समय फन माल के पास तनिष्क अरोड़ा दोस्तों के साथ पहुंचा और अपनी कार उनकी कार के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद उनकी कार में जबरदस्ती घुसकर बैठ गया।
आरोप है कि तनिष्क कार में घुसा तो वह विरोध करने लगीं। इस पर नाराज होकर उसने पहले थप्पड़ मारे। वह डरकर शांत हुईं, तो दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। इसका विरोध किया तो धारदार हथियार से मारने की कोशिश की। हमले में शरीर के कई हिस्सों में चोट आई हैं। किसी तरह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कर्नल की पत्नी ने बताया कि मौके पर महानगर व गोमतीनगर थाने की पुलिस पहुंच गई। दोनों थानों की पुलिस को आता देख आरोपित भाग निकला। पुलिस ने कर्नल की पत्नी को मुक्त कराया। इसके बाद उनका मेडिकल करवाया।