शादी समारोह में रसोइये ने लड्डू के बजाए बना दी काजू कतरी, जिंदगी की अंतिम गलती साबित हुई
बनासकांठा | उत्तर गुजरात के समरवाडा में आयोजित एक शादी समारोह में रसोइये ने लड्डू के बजाए काजू कतली बना दी और यह गलती उसकी जिंदगी की आखिरी गलती साबित हुई| रसोइये की गलती से समारोह के आयोजक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया| रसोइये को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| जानकारी के मुताबिक बनासकांठा जिले की धानेरा तहसील के समारवाडा में आयोजित एक शादी समारोह में भोजन बनाने का काम 42 वर्षीय सुखदेव प्रजापति को दिया गया था| मिठाई में लड्डू बनाना तय हुआ था| लेकिन रसोइये सुखदेव ने लड्डू के बजाए काजू कतली बना डाली| दूल्हे के चाचा समेत अन्य रिश्तेदारों को जब यह पता चला तो वह रसोइये पर भड़क गए| किसी ने रसोइये को धक्का मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गया| जिसके बाद सुखदेव को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सुखदेव की मौत हार्टअटैक से होने की खबर है| फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना मौत का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है|

राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन (12 नवंबर 2025)
शिक्षिका ने अपने जन्मदिवस पर दिया न्यौता भोज
मार्शल आर्ट्स नेशनल प्रतियोगिता के लिए अंबिकापुर की बेटियाँ जम्मू-कश्मीर रवाना
फसलों में बीमारियों के नियंत्रण के लिए जैव नियंत्रकों का उपयोग करें : डॉ. चंदेल
आधुनिक भारत के निर्माण में लौह पुरुष सरदार पटेल की भूमिका रही सबसे महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव