लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में पुस्तकालय के समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा पर 50 लाख ठगने का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि मिश्रा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को अपना रिश्तेदार बताकर फर्नीचर का ठेका दिलाने का झांसा दिया। इसके बदले ठेकेदार से 50 लाख रुपए ऐंठ लिए। जब नेता प्रतिपक्ष के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंते तत्काल स्पीकर को चिट्टी लिखकर पूरे मामले से उन्हे अवगत कराया।
नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है। जो शिकायत दर्ज की गई है, उसमें आरोप है कि विधानसभा में करोड़ों के फर्नीचर का ठेका दिलाने के नाम पर प्रवेश कुमार मिश्रा ने 50 लाख की ठगी की थी। महानगर कोतवाली में पीड़ित राजू गुप्ता की तहरीर पर ये शिकायत पुलिस ने दर्ज की है। पत्र में कहा गया है कि नामजद आरोपी प्रवेश कुमार मिश्रा मेरे कोई रिश्तेदार नहीं है। प्रत्येक अपराधी और दोषी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त न्याय संगत कार्रवाई का पक्षधर हूं। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए। जानकारी के अनुसार, महानगर कोतवाली में विधानसभा पुस्तकालय के समीक्षा अधिकारी प्रवेश कुमार मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।