Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Zomato ने ट्विटर में मची खलबली पर Elon Musk का यूं उड़ाया मजाक, सैकड़ों लोगों ने किया रिएक्ट

Zomato On Elon Musk: ट्विटर का कार्यभार संभालने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) रोजाना कुछ न कुछ ऐसा एक्शन ले रहे हैं जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वह सोशल मीडिया दिग्गज से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों से संबंधित कई ट्वीट शेयर कर रहे हैं।

हाल ही में, उन्होंने अपने आलोचकों के लिए एक ट्वीट शेयर किया और अंग्रेजी में ‘नमस्ते’ के साथ मैसेज को खत्म किया. इस पोस्ट ने ऑनलाइन बवाल मचा दिया. इस मामले को लेकर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (ZOMATO) ने भी ट्विटर के नए सीईओ पर तंज कसा और एक मजेदार मीम शेयर किया. सबसे मजेदार बात तो यह है कि जोमैटो ने एलन मस्क के आने से पहले और बाद का डिफरेंस खाने से तुलना की।

जोमैटो ने ट्विटर की मौजूदा स्थिति पर एक मीम पोस्ट किया। कंपनी ने स्पेगेटी की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर बिना पकी स्पेगेटी की है जिसके साथ लिखा है ‘ट्विटर बिफोर एलन मस्क’ यानी मस्क के टेकओवर से पहले ट्विटर की स्थिति। दूसरी तस्वीर में स्पेगेटी उलझी हुई तारों की तरह नजर आ रही है। इसके साथ लिखा है ‘ट्विटर आफ्टर एलन मस्क’ जो मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्विटर की स्थिति दिखा रहा है।

टाइटल में ‘नमस्ते’ इमोजी

पोस्ट को ‘नमस्ते’ टाइटल और इमोजी के साथ शेयर किया गया है। इस इमोजी के जरिए भी मस्क पर कटाक्ष किया गया है। दरअसल, एक दिन पहले मस्क ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए उनसे अन्य प्लेटफॉर्म पर बने रहने का आग्रह किया था। उन्होंने इसके साथ ‘नमस्ते’ इमोजी भी बनाया था। मस्क ने कहा था, उम्मीद करता हूं कि सभी आलोचक और हॉल मॉनिटर दूसरे प्लेटफॉर्म पर ही रहें, प्लीज मैं हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं।

सैकड़ों लोगों ने रिएक्ट किया

जौमेटो का यह पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद सैकड़ों लोगों ने कमेंट बॉक्स में रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘गजब पोस्ट है यार, लोगों को आसानी से समझाने वाला।’ वहीं एक यूजर ने प्लेट में मैगी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, मस्क के रिटायरमेंट के बाद ट्विटर। एक अन्य यूजर ने लिखा, एलन मस्क के बाद ट्विटर टेस्टी हो गया है।

मस्क के तीन कदम जिस कारण आलोचना, 1. 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाला

एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी। साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी।

ईमेल में कहा गया था कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने ऐसा नहीं किया, उसे निकाले जाने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। आप जो भी निर्णय लें, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। इस ईमेल के बाद काफी सारे एमप्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट