Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Zomato का कमाल, Share 20% उछला

फूफूड डिलीवरी फर्म जोमैटो के शेयर मंगलवार को 20% तेजी के साथ 55.55 रूपये पर बंद हुआ। सोमवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए थे जिसमें बताया गया था कि उसका तिमाही घाटा कम हुआ है। इसके अलावा कंपनी के अलग-अलग बिजनेस के लिए 4 CEO नियुक्त करने की भी खबर है। इन खबरों के कारण शेयर में तेजी देखने को मिली। एक्सपर्ट आने वाले दिनों में शेयर के 80-100 रुपए तक पहुंचने का अनुमान लगा रहे हैं।

जोमैटो का मल्टीपल CEO प्लान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जोमैटो एक पैरेंट कंपनी बना सकता है। इसका नाम इटरनल होगा। कंपनी के फिलहाल जोमैटो, ब्लिंकिट, हाइपरप्योर, फीडिंग इंडिया ये चार ब्रांड हैं। जोमैटो के फाउंडर और CEO दीपिंदर गोयल इन सभी कंपनियों को एक पैरैंट कंपनी के तहत लाकर ऑपरेट करना चाहते हैं। वो एक ऐसी कंपनी बनाने के प्लान पर काम कर रहे है, जहां हर बिजनेस को चलाने के लिए कई CEO होंगे। सभी एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट