आरती शर्मा- YouTuber Arman Malik हमेशा अपनी दोनों पत्नी और अपनी क्यूट सी फैमिली को लेकर सुर्खियों में रहने वाले मशहूर YouTuber Arman Malik की पहली पत्नी पायल अपनी डिलीवरी के लिए चर्चा में बनी हुई हैं. अब खबर यह भी आ रही है कि पायल की डिलीवरी हो गई और उन्होंने जुड़वाँ बच्चो को जन्म दिया है सूत्रों के मुताबिक यूट्यूबर अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक एक बार फिर मां बन गई हैं, जिसकी जानकारी अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका ने साझा की है।
कृतिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को फैन्स के साथ शेयर किया है, हालांकि कृतिका ने अब तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि पायल को बेटा हुआ है या बेटी. गौरतलब है कि पायल जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थीं, ऐसे में उनके फैन्स पायल के बारे में जानने को उत्सुक हैं. बता दें, कृतिका मलिक ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उनके साथ अरमान के साथ बाकी घरवाले भी नजर आ रहे है। डिलीवरी के बाद पायल, अरमान और कृतिका की पहली फोटो भी सामने आयी है
पायल की तबीयत अचानक हुई खराब, हॉस्पिटल में किया एडमिट
दरअसल, YouTuber Arman Malik की दो पत्नियां कृतिका-पायल एक साथ प्रेग्नेंट हुईं , जब उन्होंने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की तो किसी को भी यकीं नहीं हुआ, लोग बोले- ये नामुमकिन है ! कृतिका ने हाल ही में जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अरमान के साथ उनके घरवाले ‘मेरे घर नए मेहमान’ आ रहे गाते हुए देखे जा सकते हैं.
वहीं कृतिका ने कैप्शन में लिखा है, “पायल मां बन गई हैं”. कृतिका द्वारा इस खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद फैन्स परिवार को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. कुछ दिनों पहले अरमान के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया गया था. इस वीडियो में दिखाया गया था कि पायल की तबीयत अचानक खराब हो गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट भी कर लिया है और साथ ही कहा कि वे कोशिश करेंगे कि बच्चे की डिलीवरी आज ही हो जाए।
YouTuber Arman Malik की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका एक साथ प्रेग्नेंट थीं. अपनी पूरी प्रेगनेंसी के दौरान कृतिका और पायल सुर्खियों में छाई रहीं. अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक बहुत खुशहाल जीवन बिता रहे हैं, लेकिन कई बार उनकी दो पत्नियां होने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है. पायल अरमान की पहली पत्नी हैं, जिनसे उन्हें 7 साल का बेटा चिरायू है. बाद में अरमान ने पायल की दोस्त कृतिका से दूसरी शादी की।]