Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Youtube ला रहा है यह धांसू Feature

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) में अब आपको कमाल का फीचर्स मिलने वाला है। इस फीचर्स की मदद से यूजर्स लंबी वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं। दरअसल, यूट्यूब लंबी वीडियो को यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) में बदलने के लिए एडिटिंग टूल लाने वाला है। इस टूल को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध किया जाएगा। यूट्यूब ने इस नए फीचर को Edit into a Short नाम दिया है। 

यूट्यूब ने इस फीचर्स की घोषणा करते हुए कहा कि इस फीचर्स की मदद से यूजर्स अपने डिवाइस से अपने मौजूदा लंबी यूट्यूब वीडियो को 60 सेकंड की शॉर्ट्स में बदल सकते हैं। इस फीचर्स से यूजर्स टेक्स्ट, फिल्टर के साथ अपनी फोन गैलेरी की वीडियो और फोटो को भी शॉर्ट्स में एड कर सकते हैं। यूट्यूब के अनुसार यह अपडेट यूजर्स को उनके क्लासिक कंटेंट में नई जान फूंकने और उनके वीडियो स्ट्रीमिंग के एक्सपीरियंस में बदलाव करेगा और यूजर्स का समय भी बचेगा। 

यूट्यूब के अनुसार यूजर्स इस फीचर्स का इस्तेमाल करके वीडियो शूट भी कर सकते हैं। हालांकि यूजर्स केवल अपनी ही वीडियो को शॉट्स में एडिट कर सकते हैं। यूजर्स किसी अन्य क्रिएटर की वीडियो को एडिट कर शॉट्स का यूज नहीं कर पाएंगे। वीडियो से बनाए गए शॉर्ट में पूरी वीडियो भी लिंक हो जाएगी, जिससे शॉर्ट देखने वाले व्यूअर्स मूल वीडियो भी देख सकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट