Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना बचाव के लिए बडवाह में युवाओं को किया जागरुक

कोरोना जागरुकता

बडवाह. स्थानीय शासकीय महाविघालय के शैक्षणिक स्टॉफ का एक दिवसीय प्रशिक्षण डॉक्टर राजेश पेंढारकर एवं प्रो. गोविंद वास्केल द्वारा संपन्न किया। मध्यप्रदेश शासन के माध्यम से उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को कोविड-19 के विषय में जागरूक करने के लिए प्रशिक्षित प्राध्यापकों द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ मंगला ठाकुर के निर्देशन में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण में महाविघालय स्टॉफ द्वारा छात्रों को दी जाने वाली जागरूकता ट्रेनिंग में कोविड-19 का परिचय, कोरोना के लक्षण तथा बचाव के उपाय बताए गए। यह जानकारी प्रति दिवस प्रति सेशन महाविघालय द्वारा शासन को भेजी जाएगी। कार्यक्रम में डॉ. मंगला ठाकुर ने एमवीएस अर्थात मास्क वैक्सीनेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व भी बताएं। उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रोफेसर गोविंद वास्केल ने माना।

बडवाह से मृदुभाषी के लिए विपिन जैन की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट